जेटली किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार राज्यसभा पहुंचे, पीएम मोदी से हाथ मिलाने से किया इनकार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेटली किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार राज्यसभा पहुंचे, पीएम मोदी से हाथ मिलाने से किया इनकार!

NULL

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली किडनी ट्रांसप्‍लांट के तीन महीने बाद संसद भवन में नजर आए। इसी दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। हरिवंश सिंह को राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने के बाद बधाई देने के क्रम में जब पीएम मोदी ने अरुण जेटली की तरफ हाथ बढ़ाया, तो उन्होंने हाथ मिलाने से इंकार कर दिया। जेटली राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। राज्‍यसभा में आज उपसभापति पद के लिए मतदान हुआ। वोटिंग में एनडीए उम्मीदवार जेडीयू नेता हरिवंश को 125 वोट मिले वहीं विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 वोट मिले। जेटली ने कहा कि रिवंश जी लेखक, संपादक, बैंकर रहे हैं। उनका व्‍यवहार सदन में काफी शालीन रहा है। वह पद की गरिमा को और बढ़ाएगे। बीते 14 मई को अरुण जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी और उसके बाद से ही वो आराम कर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में पीयूष गोयल बतौर कार्यवाहक वित्त मंत्री जिम्मा संभाल रहे हैं।

वैसे ये उम्‍मीद पहले से ही जताई जा रही थी कि जेटली मानसून सत्र के दौरान संसद में उपस्थित हो सकते हैं। हालांकि अरुण जेटली जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं इस दौरान विभिन्न आर्थिक और गैर-आर्थिक मुद्दों पर ब्लॉग लिख रहे हैं, जैसे असम में नेशनल रजिस्ट्रॉर ऑफ सिटीजनशिप (एनआरसी), आपातकाल के चार दशक, संसद में अविश्वास प्रस्ताव, राफेल लड़ाकू विमान सौदा और जीएसटी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकिंग कॉन्क्लेव और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की लॉन्चिंग की पहली सालगिरह के मौके पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। गौरतलब है कि 14 मई को, जब जेटली की किडनी सर्जरी हो रही थी उसी दौरान रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को अस्थायी तौर पर वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई थी।

अरुण जेटली के पास वित्त मंत्रालय साल 2014 से है जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई। जेटली राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। बता दें कि राज्यसभा उपसभापति के चुनाव को विपक्षी एकजुटता का टेस्ट माना जा रहा था, जिसमें वो असफल रहे। सत्तारूढ़ एनडीए की तरफ से जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह उम्मीदवार थे, तो वहीं यूपीए की तरफ से कांग्रेस सांसद बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा गया था। हालांकि संख्या बल के लिहाज से एनडीए उम्मीदवार हरिवंश की जीत पहले ही लगभग तय मानी जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।