दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को साधेगी जदयू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को साधेगी जदयू

NULL

दिल्ली में अनधिकृत कालोनियों और रेहड़ पटरी वालों की समस्याओं को राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पूर्वांचली मतदाताओं को साधने की पहल तेज कर दी है। इस बाबत जदयू की नवगठित दिल्ली प्रदेश इकाई का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय झा ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में दिल्ली की समस्याओं को लेकर सड़क से संसद तक उठाने की कार्ययोजना तय की जायेगी। सम्मेलन में विमर्श के मुख्य मुद्दों में दिल्ली की 1639 अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का वषो’ पुराना मामला शामिल है।

झा ने कहा कि जदयू का दिल्ली में संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने का काम प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह साह की अगुवाई में पिछले एक साल से चल रहा है। पिछले निगम चुनाव में भी पार्टी ने हिस्सेदारी की थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बाहरी राज्यों से आये समुदायों की बहुतायत में समस्याओं को दूर करने के लिये राज्य सरकार के स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी है। झा ने कहा कि पूवा’चली समुदाय के समर्थन से बनी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने और दिल्ली को वाईफाई युक्त बनाने सहित 70 वादे किये थे लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम और केद्र में भाजपा सरकार और केजरीवाल सरकार पर स्थानीय समस्याओं को दूर करने में जदयू माकूल दबाव बनायेगी।

 लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।