इस राज्य की ITI छात्राओं को मिलेगी 2 दिन की पीरियड लीव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस राज्य की ITI छात्राओं को मिलेगी 2 दिन की पीरियड लीव

केरल सरकार ने राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।

images 2024 11 29T134415.873

राज्य सरकार ने ITI की छात्राओं को हर महीने दो दिन की Menstrual लीव देने की घोषणा की है।

cropped periods pain

राज्य के जनरल एजुकेशन मिनिस्टर वी शिवनकुट्टी ने कहा कि राज्य की ITI में पढ़ने वाली छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

rpp 1

लड़कियों की ख़ुशी और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

cropped whatsapp image 2024 08 31 at 6.38.55 pm

मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि प्रदेश के ITI में महिला प्रशिक्षुओं को अलग- अलग स्किल की ट्रेनिंग दी जाती है।

pexels sora shimazaki 5938366

वी शिवनकुट्टी के मुताबिक, प्रदेश में 100 से अधिक ITI हैं।

images 2024 11 29T134452.691

वी शिवनकुट्टी ने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए ITI की शिफ्टों को रीशेड्यूल किया जाएगा।

images 2024 11 29T134458.863

ITI में पहली शिफ्ट सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। वहीं, छात्रों के लिए दूसरी शिफ्ट सुबह 10 बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी.

14052023 period leave23411354e275ce34eda79822996e15cfa68e15771688976327648593original

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।