वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या जारी

NULL

बारिश की कमी के बीच बिजली की बढ़ती डिमांड के चलते श्योपुर शहर में बोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि लोगों के कूलर-पंखे फुंकने का सिलसिला थमने के बजाय जारी बना हुआ है। यह हालात तब हैं जब क्षेत्रीय विधायक दुर्गालाल विजय जबलपुर में विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता को इस विकट समस्या से अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी ट्रिपिंग व लो बोल्टेज की समस्या खत्म नहीं हुई है। जबकि मुख्य अभियंता ने एक सप्ताह में इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था।

श्योपुर शहर सहित जिले में लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या पिछले डेढ़ माह से जारी है। हालांकि इससे पहले भी यह समस्या यदा-कदा आती थी, लेकिन इससे लोगों को नुकसान नहीं होता था,मगर इस बार की समस्या इतनी गंभीर बनी हुई है कि अभी तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के कूलर-पंखे, फ्रीज आदि फुंक चुके हैं। ऐसा भी नहीं है कि इस समस्या से विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी अनजान हों।

वे जानते-समझते हुए भी इस समस्या के निदान के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण इस उमस भरी गर्मी में कूलर-पंखे कछुआ गति से चलते हुए तनिक भी हवा नहीं दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को न तो दिन में चैन मिल रहा है और न रात में नींद आ रही है। समस्या यहीं तक सीमित हो तो भी चल जाएगा, लेकिन लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या आर्थिक घाटे का कारण भी बन रही है, क्योंकि कम बोल्टेज में कूलर-पंखे धड़ाधड़ फुंक रहे हैं। अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के बिजली से चलने वाले यंत्र फुंक चुके हैं।

नागरिकों के अनुसार इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है,मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। रोचक तथ्य तो यह है कि गत 24 अगस्त को इस समस्या को लेकर विधायक दुर्गालाल विजय जबलपुर में मुख्य अभियंता डीसी जैन और श्री गुप्ता से मिल चुके हैं। विधायक ने मुख्य अभियंता को अवगत कराया था कि श्योपुर में पर्याप्त बोल्टेज न मिल पाने के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खासी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य अभियंता ने विधायक को आश्वासन दिया था कि अतिशीघ्र श्योपुर क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या का निदान कर पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली दी जाएगी, लेकिन विडंबना की बात यह है कि तब से लेकर अब तक 10 दिन गुजर चुके हैं, मगर बिजली व्यवस्था में 10 प्रतिशत भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी के आला अफसरों ने भी विधायक को मीठी बातों में लेकर ठग लिया। तभी तो उनके मिलने के बाद भी यह समस्या बिकराल बनी हुई है। जबकि मुख्य अभियंता ने वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या के समाधान की बात कही थी।

इनके और फुंके कूलर-पंखे: पिछले 10 दिनों में कम वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या के कारण गांधीनगर में रहने वाले रामबाबू आर्य का कूलर,फक्कड़ चौराहे पर रहने वाले लियाकत अली की पानी की मोटर, वार्ड 9 में निवासरत रामकुमार शर्मा का पंखा, सलापुरा निवासी रामस्वरूप शाक्य का कूलर, बगवाज निवासी इमामुद्दीन का पंखा,भोई मोहल्ला निवासी रामनाथ की पानी की मोटर सहित कई अन्य लोगों के यंत्र फुंक चुके हैं।

इससे पहले स्टेडियम के सामने रहने वाले ङ्क्षरकू मित्तल का पंखा, बायपास पर रहने वाले मोहम्मद इसाक का कूलर, एफसीआई गोदाम के सामने रहने वाले मनोज शर्मा की पुरानी टीवी,बगवाज निवासी मोहम्मद नूर का एक बड़ा कूलर, सलापुरा निवासी ओपी गुप्ता की ओल्ड टीवी सहित एक दर्जन लोगों के कूलर-पंखे व टीवी फुंक चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।