पहलागाम आतंकी हमले को इज़राइली राजदूत ने 'टर्निंग पॉइंट' बताया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलागाम आतंकी हमले को इज़राइली राजदूत ने ‘टर्निंग पॉइंट’ बताया

पहलागाम आतंकी हमले पर इज़राइली राजदूत का बयान

पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़ा संदेश दिया है। इज़राइली राजदूत रयूवेन अज़ार ने इस हमले को ‘निर्णायक मोड़’ बताते हुए भारत के साथ एकजुटता जताई और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने भारत और इज़राइल के बीच मजबूत सहयोग की सराहना की।

जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी कड़ा संदेश देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अमेरिका, इज़राइल और स्पेन के राजदूत दक्षिण ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भारत के साथ एकजुटता जताई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर चर्चा की। इज़राइली राजदूत रयूवेन अज़ार ने इस हमले को ‘एक निर्णायक मोड़’ (watershed moment) करार देते हुए कहा कि यह समय भारत के साथ खड़े होने का है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने इस भयावह हमले के लिए संवेदना व्यक्त की है। यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है और हम भारत के साथ खड़े हैं। हमने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने और साझेदारी को वैश्विक स्तर तक ले जाने पर चर्चा की।” उन्होंने भारत और इज़राइल के बीच मजबूत द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग की सराहना भी की।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी शीर्ष दूतावासों को ब्रीफिंग

 विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी शीर्ष दूतावासों को ब्रीफिंग

गुरुवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस सहित कई प्रमुख देशों के राजदूतों को हमले की पूरी जानकारी दी। इस दौरान भारत की कूटनीतिक स्थिति और भविष्य की रणनीति भी साझा की गई।

G20 देशों के दूतों को भी किया गया शामिल

सूत्रों के मुताबिक, चीन और कनाडा सहित G20 देशों के राजदूतों को 30 मिनट लंबी बैठक में इस आतंकी हमले की गंभीरता से अवगत कराया गया। इस बैठक के जरिये भारत ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाने की दिशा में अहम कदम उठाया।

Pahalgam Attack : UN प्रमुख ने भारत-पाकिस्तान से की खास अपील

 केंद्र सरकार के फैसले – ICP बंद, SAARC वीज़ा छूट योजना निलंबित

भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए अटारी एकीकृत जांच चौकी (ICP) को बंद कर दिया है, साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीज़ा छूट योजना (SVES) को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें 40 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वासन देते हुए कहा है कि इस हमले के दोषियों को कल्पना से परे सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के बचे हुए ठिकानों को अब पूरी तरह खत्म किया जाएगा और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति से आतंक की कमर तोड़ दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।