आतंकवाद पर भारत के साथ इजरायल, 'ऑपरेशन सिंदूर' को दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आतंकवाद पर भारत के साथ इजरायल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दी बधाई

आतंकवाद के खिलाफ भारत-इजरायल की एकजुटता…

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल ने एक बार फिर भारत को अपना समर्थन दिया है। वहां के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (रि.) आमिर बाराम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बधाई दी है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आमिर बाराम ने गुरुवार को भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से बात की। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के खात्मे के लिए किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारत को बधाई दी। इस दौरान आमिर बाराम ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की न्यायोचित लड़ाई में इजरायल के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

आतंक के खिलाफ भारत के साथ इजरायल

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मेजर जनरल बाराम ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की। विशेषज्ञों ने इसे एक निर्णायक और साहसिक कदम बताया है, यह वह कदम है, जो क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के बीच हुई इस बातचीत में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

भारत ने आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बातचीत के दौरान रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक भविष्य की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। दरअसल, भारत और इजरायल संयुक्त रक्षा उत्पादन, उन्नत तकनीकी साझेदारी, प्रशिक्षण और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर विशेष बल देते रहे हैं। वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, भारत और इजरायल के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं।

भारत-इजरायल के संबंध मजबूत

इसके चलते ही दोनों देशों की सेनाएं नियमित रूप से संयुक्त अभ्यास, रक्षा तकनीक साझा करने और आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर कार्य कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि भारत और इजरायल के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना ने हाल ही में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपने सैन्य पराक्रम का परिचय दिया है। इस कूटनीतिक समर्थन से भारत के वैश्विक सहयोगियों के साथ सुरक्षा साझेदारी को और बल मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।