भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में आईएसआई की साजिश को विफल कर दिया, दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सेल ने तीन महीने के गुप्त ऑपरेशन के बाद नेपाली मूल के पाकिस्तानी एजेंट और एक भारतीय नागरिक को पकड़ा।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर को दहलाने की आईएसआई की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक गुप्त ऑपरेशन के बाद दो जासूसों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नेपाली मूल का एक पाकिस्तानी एजेंट और एक अन्य भारतीय नागरिक शामिल है।
तीन महीने तक चला गुप्त ऑपरेशन
सुरक्षा एजेंसियों ने जनवरी से मार्च 2025 तक खुफिया ऑपरेशन चलाया। 15 फरवरी को सेंट्रल दिल्ली से नेपाली मूल के पाकिस्तानी जासूस अंसारुल मियां अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के वक्त वह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में था।
बिहार में टीचर बनने का सुनहरा मौका, TRE-4 में 80,000 पदों पर वैकेंसी, जानें कब होगी परीक्षा
अंसारुल का नाम भी सामने आया
इस केस में पहला नाम अंसारुल का है, जो नेपाल का रहने वाला है। हालांकी, वह 2008 से कतर में टैक्सी चलाया करता था। इस दौरान वह ISI से जुड़ गया और रावलपिंडी जाकर वहां से ट्रेनिंग ली। उसका एक ही मिशन था भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी को जुटाना और पाकिस्तान को देना।
अखलाक की गिरफ्तरी
वहीं, इस केस में दूसरा नाम अखलाक आजम का है। जो झारखंड का रहने वाला है। अखलाक ने दिल्ली में पहुंचकर अंसारुल की मदद की और दोनों लगातार पाकिस्तान के संपर्क में थे। उसे मार्च में अरेस्ट किया गया। गिरफ्तारी के बाद अंसारुल के पास से भारतीय सेना से जुड़े कई अहम डाक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं।