क्या जाधव को पाकिस्तान कर रहा है टॉर्चर ? गर्दन और सिर पर चोट के निशान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या जाधव को पाकिस्तान कर रहा है टॉर्चर ? गर्दन और सिर पर चोट के निशान

NULL

पाकिस्तानी जेल में जासूसी के आरोप में फंसे पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव पर क्या टॉर्चर हो रहा है? इस फोटो में उनकी गर्दन और सिर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। इस बात का संदेह उस वक्त हुआ जब उनकी मुलाकात आज अपनी मां और पत्नी के साथ हुई शीशे की दीवार के उस पार जाधव को बैठाकर फोन से बात करा पाकिस्तान अपनी पीठ खुद थपथपा रहा, लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उसने कई आशंकाओं को गहरा कर दिया है।

मुलाकात के दौरान जाधव नीले रंग के कोट में दिख रहे हैं। इस दौरान जाधव के दाहिने कान पर गहरे रंग का निशान दिख रहा है। उनके सिर और गले पर भी कुछ निशान देखे गए हैं, जिनके बारे में आशंका है कि वे चोट के निशान हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा कि जाधव के सिर पर कुछ चोट जैसे निशान हैं। उन्होंने भी आशंका जताई कि ये जाधव को टॉर्चर करने वाले निशान हो सकते हैं। एक्टिविस्ट शहजाद पूनावाला ने भी कहा है कि जाधव के गले और सिर पर चोट जैसे कुछ निशान दिख रहे हैं। उन्होंने भी पाकिस्तान को अमानवीय बताते हुए कहा कि जिस तरह से ये मुलाकात हुई है, उसका क्या मतलब।

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/945242295380492288

पूनावाला ने भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जाधव को पाकिस्तान टॉर्चर कर रहा है। इस बीच खबरों के मुताबिक कुलभूषण जाधव की दोस्त वंदना पवार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कुलभूषण की मां को उनकी फिल्म दिखाई गई है। पता नहीं शीशे की दूसरी तरफ वो थे भी या नहीं। और जो तस्वीर दिखाई दे रही है उसमें उनका चेहरा सूजा हुआ दिख रहा है। वंदना ने कहा कि कुलभूषण 47 साल के हैं, लेकिन फोटो में वे 70 साल के बूढ़े लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान जाधव को बहुत टॉर्चर कर रहा है। पिछले 21 महीने से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की ‘मुलाकात’ आज उनकी मां-पत्नी से हुई। शीशे की दीवार के बीच हुई यह मुलाकात पाकिस्तान का अमानवीय चेहरा दिखाती है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।