मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रही है आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रही है आप

NULL

पटना : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को बिहार में एक मजबूत विकल्प के तौर पर स्थापित करने के लिए पटना के साथ सीवान एवं पूर्णिया में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके बाद मार्च महीने से केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की जदूय भाजपा गठबंधन सरकार के काले कारनामों के खिलाफ पार्टी द्वारा आन्दोलन को तेज किया जायेगा। ये बातें आईएमए सभागार में आयोजित जोनल कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के बाद पत्रकारों से वार्तालाप में कही।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने से पूर्व कहती थी कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा। लेकिन आज रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार हो रहा है। मनमोहन सरकार के समय जो राफेल विमान 500 करोड़ रुपये में खरीदा जाने वाला था जिसके साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर का भी करार था। अब 1640 करोड़ रुपये में बिना तकनीकी ट्रांसफर के खरीदा जा रहा है।

अनिल अंबानी की मात्र ती माह पुरानी कंपनी को उस विमान का कल-पुर्जा बनाने का 22,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह नीरव मोदी, विजय माल्या जैसों को हजारों करोड़ रुपये बैंकों का कर्जा लेकर फरार होने दिया जा रहा है। मोदी सरकार का अब नारा हो गया है कि जमकर खाऊंगा भी और खिलाऊंगा भी और लंदन तक पहुंचाऊंगा भी।

उन्होंने बिहार के गठबंधन सरकार को भी भ्रष्टाचार में लिप्त बताया और कहा कि सृजन घोटाला में कितने दुर्जन शामिल हैं। सुशील मोदी तक का नाम इसमें आ रहा है। यहां शौचालय घोटाला हो रहा है जबकि भ्रष्टाचार को ही मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग हुए थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।