IPS काम्या मिश्रा ने 28 वर्ष की उम्र में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया। 22 की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर IPS बनीं काम्या का सफर शानदार रहा और उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
बिहार कैडर की कम उम्र में IPS अफसर बनीं काम्या मिश्रा ने सिर्फ 28 वर्ष की उम्र में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। काम्या मिश्रा का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर दिया है। बता दें कि IPS काम्या मिश्रा ने महज 22 की उम्र में ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली थी। वह बचपन से ही स्कूल में भी अव्वल रहीं और 12वीं कक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल करके नाम रोशन किया था। IPS पद पर भी उनका सफर शानदार रहा था। उनका नाम तेज अफसर की सूची में आता था साथ ही उन्हें लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है।
क्यों दिया इस्तीफा ?
IPS काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों से IPS पद से इस्तीफा लेने का फैसला लिया। बता दें कि इससे पहले भी 2024 वर्ष में अगस्त महीने में इस्तीफा दिया था लेकिन उस समय उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। अब राष्ट्रपति ने IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर दिया है।
बिहार कैडर की अफसर
IPS काम्या मिश्रा ने 2019 वर्ष में यूपीएससी की परीक्षा में 172 रैंक हासिल की थी। इस रैंक के साथ ही काम्या मिश्रा को IPS का पद मिला था। शुरूआत में उन्हें हिमाचल कैडर मिला था बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में किया गया। बता दें कि IPS काम्या मिश्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम से अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
पति भी IPS अफसर है
IPS काम्या मिश्रा के पति भी IPS अफसर के पद पर कार्यरत है। 2022 वर्ष में दोनों की राजस्थान के उदयपुर में शादी हुई थी। IPS काम्या मिश्रा ओडिशा की निवासी है और बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। अफसर पद पर भी उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता था।