PM Modi के शपथ ग्रहण में मजदूर, ट्रांसजेंडर्स समेत सफाई कर्मचारियों को भी न्यौता, सामने आई स्पेशल गेस्ट लिस्ट Invitation To Sanitation Workers, Transgenders And Other Workers For PM Modi's Swearing-in Ceremony, Special Guest List Revealed
Girl in a jacket

PM Modi के शपथ ग्रहण में मजदूर, ट्रांसजेंडर्स समेत सफाई कर्मचारियों को भी न्यौता, सामने आई स्पेशल गेस्ट लिस्ट

PM Modi के शपथ ग्रहण समारोह में 9 जून को सफाई कर्मचारियों, ट्रांसजेंडरों और सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूरों को भी आमंत्रित किया जाएगा। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विशेष आमंत्रित लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और ‘विकसित भारत’ के एम्बेसडर भी शामिल होंगे। वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों में काम करने वाले रेलवे के कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा।

  • नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को होगा
  • इसमें शामिल होने वाले खास मेहमानों की लिस्ट सामने आ गई है
  • इसमें सेंट्रल विस्टा परियोजना में वाले मजदूरों को भी आमंत्रित किया जाएगा

ये विदेशी मेहमान होंगे शामिल

pm modi6

समारोह रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में होगा। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में आठ हजार से अधिक अतिथियों के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी न्योता भेजा गया है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद पीएम मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेंगे।

कुछ खास मेहमान भी होंगे शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूर शामिल हो सकते हैं, इसके अलावा वंदे भारत और मेट्रो प्रोजेक्ट में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी, ट्रांसजेंडर, सफाई कर्मचारी/सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर शामिल हो सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।