पाकिस्तान के अंतरिम कानून मंत्री ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के अंतरिम कानून मंत्री ने सुषमा स्वराज से की मुलाकात

पाकिस्तान के अंतरिम कानून एवं सूचना मंत्री सैयद अली जफर ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात

पाकिस्तान के अंतरिम कानून एवं सूचना मंत्री सैयद अली जफर ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपने देश की ओर से संवेदना प्रकट की। अधिकारियों ने बताया कि विदेश सचिव विजय गोखले भी बैठक में मौजूद थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया की एक दूरदर्शी को याद करते हुए जिन्होंने आतंक-मुक्त और समृद्ध उपमहाद्वीप का सपना देखा। पाकिस्तान के कार्यवाहक कानून एवं न्याय मंत्री सैयद अली जफर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की।

VIDEO : …जब सुषमा स्वराज के सामने विदेशी महिला ने देसी अंदाज में गाया राज कपूर का गाना

जफर उन विदेशी गणमान्य लोगों में से थे जिन्होंने वाजपेयी की अंत्येष्टि में शिरकत की। हालांकि, बैठक का ब्योरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है।

यह बैठक ऐसे दिन हुई, जब पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के नाम पर मुहर लगाई है।
स्वराज ने वाजपेयी के अंतिम-संस्कार में हिस्सा लेने वाले कई अन्य विदेशी गणमान्य हस्तियों से मुलाकात की।

अटल जी की दुर्लभ तस्वीरें जो आपने कहीं नहीं देखी होंगी, उनके जीवन की अनमोल झलकियाँ !

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश ने ट्वीट कर बताया कि सुषमा स्वराज ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और उन नेताओं से मुलाकात की जिन्होंने अफगानिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत करने में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की ओर से निभाई गई महान भूमिका के बारे में बात की।

रवीश ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबूल हसन महमूद अली और श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरियेल्ला सहित कई अन्य नेताओं के साथ स्वराज की मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।