डीआईजी ने एससी-एसटी मामले में त्वरित निष्पादन के दिये निर्देश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीआईजी ने एससी-एसटी मामले में त्वरित निष्पादन के दिये निर्देश

NULL

बेतिया : चम्पारण परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) ललन मोहन प्रसाद ने अनुसूचित जाति और जनजाति मामले को लेकर बेतिया और बगहा पुलिस पदाधिकारियों के साथ आज यहां एक समीक्षा बैठक की। श्री प्रसाद ने पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय में बेतिया और बगहा पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पुराने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए ऐसे मामलों के जल्द से जल्द निष्पादन करने का आदेश दिया।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी पुलिस पदाधिकारी ऐसे मामलों में शिथिलता बरतेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में जल्द से जल्द कांडो का निष्पादन करते हुए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। पुलिस महानिरीक्षक ने पदाधिकारियों से पूछा कि कांड के लंबित होने पर आप लोगों पर क्यों नहीं कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, बेतिया के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बेतिया) संजय कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बगहा) संजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (रामनगर) मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नरकटियागंज) अमन कुमार, नगर इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष नित्यानंद चौहान, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष उपेंद, कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित मौजूद थे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।