इंफोसिस ने फ्रेशर्स को दी बड़ी सौगात,1 हजार से अधिक कैंपस नियुक्तियों को दिया ऑफर लेटर
Girl in a jacket

इंफोसिस ने फ्रेशर्स को दी बड़ी सौगात,1 हजार से अधिक कैंपस नियुक्तियों को दिया ऑफर लेटर

इंफोसिस : आईटी कंपनी इंफोसिस ने 2022 में कैंपस से हायर किए गए 2000 फ्रेशर्स को ऑफर लेटर जारी किया है। आईटी कर्मचारी संघ नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट के अनुसार, इंफोसिस ने हाल ही में अपने 2022 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव से उम्मीदवारों को 1,000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए हैं। ये ऑफर 2.5 साल से अधिक की देरी के बाद आए हैं। ये पद सिस्टम इंजीनियर्स के लिए हैं, जिनकी जॉइनिंग तिथि 7 अक्टूबर, 2024 है।

Highlight : 

  • इंफोसिस ने 1 हजार से अधिक कैंपस नियुक्तियों को दिया ऑफर लेटर
  • ये ऑफर 2.5 साल से अधिक की देरी के बाद आए हैं
  • ज्वाइनिंग की तारीख 21 अक्टूबर 2024 है

इंफोसिस ने फ्रेशर्स को दी सौगात

बता दें कि, ये ऑफर 2.5 साल से अधिक की देरी के बाद आए हैं। ये पद सिस्टम इंजीनियर्स के लिए हैं, जिनकी जॉइनिंग तिथि 7 अक्टूबर, 2024 है। ज्ञात हो कि ज्वाइनिंग में हो रही देरी के चलते कैंडिडेट्स नाराज थे। हालांकि इंफोसिस ने हाल ही में अपने 2022 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव से उम्मीदवारों को 1,000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए हैं।

अब इन छोटे शहरों में भी खुलेंगे इंफोसिस के ऑफिस, नौकरियों का खुलेगा पिटारा | Infosys set to open offices in tier-2 cites to attract talent pool. - Hindi Oneindia

सिस्टम इंजीनियर को मीली ज्वाइनिंग की तारीखें

NITES के प्रेसिडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा, आज कैंपस में हायर लगभग 2000 SE (सिस्टम इंजीनियर) को उनकी ज्वाइनिंग की तारीखें मिल गई हैं, जो 21 अक्टूबर 2024 है। सिस्टम इंजीनियर के इन पदों के लिए ज्वाइनिंग की तारीख 21 अक्टूबर 2024 है। इन फ्रेशर्स को 2024 में दो प्री-ट्रेनिंग सेशन लेने के लिए कहा गया, जिनमें से आखिरी सेशन 19 अगस्त को था।

फ्रेशर्स को इंफोसिस ने दी बड़ी राहत, बांटे 1,000 से ज्यादा ऑफर लेटर - CNBC आवाज़

ज्वाइनिंग की तारीख 21 अक्टूबर 2024 है

बता दें कि हाल ही में इंफोसिस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सलिल पारेख ने संकेत दिया था कि फ्रेशर्स को दिए गए ऑफर्स को कंपनी द्वारा स्वीकार किया जाएगा और उन्हें ज्वाइनिंग की अनुमति दी जाएगी, हालांकि तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है। पारेख ने कहा था, हमने जो भी ऑफर दिया है, वह ऑफर किसी ऐसे व्यक्ति का होगा जो कंपनी में शामिल होगा। हमने कुछ तारीखों में बदलाव किया है, लेकिन उसके बाद सभी लोग इंफोसिस में ज्वाइन करेंगे और इस एप्रोच में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।