देश में आसमान छू रही महंगाई, आंटे से ले कर सब्ज़ियां तक महँगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में आसमान छू रही महंगाई, आंटे से ले कर सब्ज़ियां तक महँगी

हमारे देश में रोज़ महंगाई बढ़ रही है जिससे आम आदमियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

19PUR 5

आटा, तेल, ब्रेड जैसी चीजों के दाम बढ़ने से आम आदमी को ये सब चीज़ें खरीदने से पहले बहुत सोचना पड़ रहा है।

आटे की कीमतें बढ़ने का कारण गेहूं की कमी हो रही है और इस साल सरकार ओपन मार्केट स्कीम में गेहूं नहीं दे रही है, जिससे इसकी सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा हो गई है।

mahavaragaja ma karana ka thakana para rakha khal va btasha 195850a5f750e319772f65659ee9b083

पिछले दो महीने में रिफाइंड तेल की कीमत 15 रूपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। लोगों को अब अपने खाने की खपत में कटौती करनी पड़ रही है।

daily use refined oil

यहां तक की ब्रेड भी 5 रुपए मेहेंगा हो गया है, घर न कोई न कोई सदस्य रोज़ ब्रेड खाता ही है और इसके दाम बढ़ने से लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है।

Brown bread fact check

अरहर दाल की कीमत 200 रुपए किलो हो गई है। हालांकि चने की दाल और बासमती चावल में 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट से थोड़ी राहत मिली है।

81jiJ7DTGGL

मटर 100 से 120 रुपए प्रति किलो और पालक 70 रुपए किलो बिक रही है। ठण्ड में इतने महंगी सब्जियों मिलेंगी तो आम इंसान खाएगा क्या।

Matar ke fayde

चायपत्ती के 1 किलो के पैकेट पर 50 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। सुबह की चाय पीने के लिए भी लोग हज़ार बार सोच रहे है।

rajni chai patti

इसके अलावा आटा और अन्य चीजों के दाम और बढ़ने की संभावना है। कारोबारी सरकार से गेहूं की सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि महंगाई पर काबू पाया जा सके।

19PUR 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।