Indus Water Treaty: क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद रोका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indus Water Treaty: क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद रोका

पाहलगाम आतंकी हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता क्यों रोका?

1901488 pakistan

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बुधवार को आयोजित सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में साल 1960 में हुए सिंधु जल समझौता को स्थगित रखने का निर्णय लिया है। आखिर यह सिंधु जल समझौता क्या है? आइए जानें

Indus Water Treaty

सिंधु नदी पाकिस्तान के लिए लाइफ लाइन कही जाती है। सिंधु नदी और सहायक नदियों के पानी पर यदि भारत का नियंत्रण हो जाता है तो पाकिस्तान को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। सिंधु और सहायक नदियां करीब 21 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या की जल जरुरतों की पूर्ति करती हैं

indus river 6i nu

सितंबर 1960 में भारतीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तानी मिलिट्री जनरल अयूब खान ने कराची में सिंधु जल समझौता किया था

ImranPahalgamJammu Kashmir Terror Attacks: साल 2000 से अब तक जम्मू-कश्मीर के बड़े आतंकी हमले0ff64540 206c 11f0 9c65 a5c3dc449bf3 jpg

62 साल पहले हुई सिंधु जल संधि (IWT) के अनुसार भारत को सिंधु और उसकी सहायक नदियों से लगभग 19.5 प्रतिशत पानी मिलता है

indus river r4

वहीं पाकिस्तान को इन नदियों से 80 प्रतिशत पानी मिलता है। साल 1960 में सिंधु घाटी को छह नदियों में विभाजित किया गया और भारत और पाकिस्तान ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए

indus river t

इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच हर साल सिंधु जल आयोग की बैठक होना अनिवार्य है

indus river 6

सिंधु समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों से पानी का बंटवारा किया जाता है

l92720250423214113

अब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 62 साल में पहली बार भारत ने सिंधु जल समझौते में संशोधन के लिए पाकिस्तान को नोटिस भेजा है

indus river r4

समझौते के तहत भारत का अधिकार पूर्वी नदियों पर है। वहीं पाकिस्तान के हक में पश्चिमी नदियां है। इस समझौते की बिचवई विश्व बैंक ने की थी

Beauty Oils 37 Beauty Oils: चेहरे पर निखार के लिए अपनाएं ये 7 तरह के तेल, साफ दिखेगा फर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।