इंदौर : होटल ढहने से मरने वालों की संख्या पहुंची 10 , दो घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंदौर : होटल ढहने से मरने वालों की संख्या पहुंची 10 , दो घायल

NULL

इंदौर में भयावह हादसे में कल रात यहां तीन मंजिला होटल-सह-लॉज ढहने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 10 पर पहुंच गई है। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने बताया ​कि घनी बसाहट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल कल रात भरभराकर ढह गई। मलबा हटाकर अब तक 12 लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इनमें शामिल दो महिलाओं समेत 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज जारी है।

कामले ने बताया कि होटल की करीब 60 साल पुरानी इमारत संकरे क्षेत्रफल में बनी थी और इसमें लॉज भी चलाया जा रहा था। भवन की हालत जर्जर थी। चश्मदीदों का दावा है कि कल रात एक कार के होटल के पिलर से टकराने के बाद इसकी इमारत जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते गिर गई और इसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए। थाना प्रभारी ने बताया कि कार की टक्कर वाले पहलू पर भी जांच की जा रही है और हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है। पूरी सावधानी के साथ देखा जा रहा है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं।

इस बीच, हादसे में मारे गए चार लोगों की पहचान राकेश राठौर (26), राजू सेन (40), आनंद पोरवाल 27 और हरीश सोनी (65) के रूप में हुई है। दो महिलाओं समेत छह अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल के साथ चलाये जा रहे लॉज के रजिस्टर में करीब 40 मेहमानों के नाम दर्ज पाए गए हैं, जबकि इसमें सात-आठ कर्मचारी काम करते थे। हालांकि, फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त कितने लोग होटल में मौजूद थे।

जिलाधिकारी निशांत वरवड़े ने कहा कि फिलहाल पता नहीं चल सका है ​कि भयावह हादसा किन हालात में हुआ। मामले की विस्तृत जांच करायी जायेगी। तमाशबीनों की भीड़ के कारण कल रात राहत और बचाव कार्य में अधिकारियों को बाधा आई। नतीजतन हल्का बल प्रयोग कर तमाशबीनों को मौके से खदेड़ा गया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।