वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, लगा बधाईयों का तांता, अमित शाह ने बताया एक और स्ट्राइक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, लगा बधाईयों का तांता, अमित शाह ने बताया एक और स्ट्राइक

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से रौंद दिया जिसके बाद गृहमंत्री

हिटमैन रोहित शर्मा (140) के जबरदस्त शतक और कप्तान विराट कोहली (77) तथा ओपनर लोकेश राहुल (57) के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन से भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी विश्वकप के वर्षा बाधित मुकाबले में रविवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से रौंद दिया।
 इन सबके बीच बीजेपी अध्यक्ष और मोदी सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दीं।
अमित शाह ने ट्वीट करके कहा – टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और नतीजा वही। इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है और इस प्रभावशाली जीत का जश्न मना रहा है। 
1560714039 amit shah ind vs pak1
महबूबा मुफ्ती ने टीम इंडिया को बधाई दी ।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा – भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन और देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई। पाकिस्तान हार गया लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से अपने आत्मघाती हास्य के साथ ट्विटर को और अधिक मनोरंजक बना दिया।
1560715487 mufti cong
सुषमा स्वराज ने शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बहुत बहुत बधाई दी। 
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा  –
1560715548 sushma tweet
सचिन ने जीत के लिए भारतीय टीम को ट्वीट करके बधाई दी। 
1560716290 sachin tweet
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा – विश्व कप में पाकिस्तान पर अपनी जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। ठीक चौतरफा प्रदर्शन। कीप आईटी उप! 
1560716542 cas
राजनाथ सिंह ने जीत के लिए भारतीय टीम को ट्वीट करके बधाई दी। 
1560716931 rajnath tweet
शिवराज सिंह ने ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा – वाह! क्या खेला @ImRo45 ने आज! @imVkohli भी पीछे नहीं रहे! और गेंदबाज़ों ने तो जीत में चार चांद लगा दिए! TeamIndia को इस जीत की घनघोर बधाई! ये तो एक पड़ाव था, लक्ष्य को पाना अभी बाकी है! लय यूँही बरकरार रहे, भारतवासियों की दुआएँ आपके साथ हैं!
1560717145 shivraj tweet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।