Indian Oil कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दामIndian Oil Corporation Limited Changed The Prices Of Petrol And Diesel In These Cities.
Girl in a jacket

Indian Oil कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Indian Oil

Indian Oil : देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। देश के हर छोटे-बड़े शहरों में इनके दामों में बदलाव किए गए हैं। इनकी कीमत कच्चे तेल के आधार पर तय की गई है।

शनिवार 6 जनवरी को पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट की गई है। इनकी कीमत क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं। वहीं वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत उतार-चढ़ाव देखने को मिली है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत हुई अपडेट

DEIJEL

बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव क्रूड ऑयल की कीमतों के कारण पड़ता है। इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट की गई है।

मेट्रोसिटी में ये हुई कीमत

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये की गई है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये तय की गई है। तो चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।

INDIAN OIL

नोएडा- गुरुग्राम के साथ इन शहरों में बदले दाम

  • नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हुआ।
  • बेंगलुरु के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर हुआ।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर हुआ।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर हुआ।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर हुआ।
  • पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये प्रति लीटर तय किया गया।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हुआ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।