इंडियन नेवी ने मालदीव के लापता पोत का लगाया पता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियन नेवी ने मालदीव के लापता पोत का लगाया पता

NULL

माले / नई दिल्ली : 3 दिन पहले मालदीव के हुए लापता पोत का आज इंडियन नेवी ने पता लगाया हैं , जो 3 दिन पहले मालदीव के एक द्वीप से दूसरे द्वीप की ओर जाते समय लापता हो गया था।  इस पोत में चालक दल समेत 6 लोग सवार थे।

Maldivian Ship1इंडियन नेवी के ड्रोनियर विमान ने कल शाम माले से 120 नॉटिकल मील दूर मौजूद मारिया 3 नामक पोत की स्थिति का पता लगाया। इसके बाद INS किर्च ने इस पोत तक पहुंचकर जरूरी मदद उपलब्ध करवाई।

Maldivian Ship2इंडियन नेवी ने इस लापता पोत की खोज और बचाव अभियान के लिए कल INS किर्च और ड्रोनियर विमान को भेजा था।

Maldivian Ship3इंडियन नेवी के प्रवक्ता कैप्टन डी के शर्मा ने नई  दिल्ली में कहा, ”पोत का अगला रैंप नष्ट हो गया है, इस वजह से वह तैर नहीं पा रहा था। आईएनएस किर्च ने चालक दल के सभी सदस्यों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है।” 3 दिन पहले लापता हुआ यह पोत मालदीव के द्वीप के थुलूसधू से एल गैन जा रहा था।

Maldivian Ship4मालदीव में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने लापता पोत का पता लगाने में किए गए तालमेल और सहयोग के लिए इंडियन नेवी के चालक दल और मालदीव्स नेशनल डिफेंस फोर्स की सराहना की।

Maldivian Ship5उन्होंने कहा, ”बेहद चुनौतीपूर्ण मौसम में खोज एवं बचाव अभियान को अंजाम देने में इंडियन नेवी के अधिकारियों द्वारा अपनाए गए पेशेवर रूख, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर मुझे गर्व है।” इंडियन नेवी के अधिकारियों ने भी भारतीय राजदूत से बात की। MNDF मालदीव की सुरक्षा एवं संप्रभुता की सुरक्षा करने वाला सुरक्षा संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।