भारतीय सेना होगी और मजबूत, 2420 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स को मिली हरी झंडी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय सेना होगी और मजबूत, 2420 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट्स को मिली हरी झंडी

NULL

नई दिल्ली: नौसेना के निगरानी विमान पी 8आई की ट्रेंनिंग के लिए सॉल्यूशन और थल सेना के लिए संचार उपकरण खरीदे जाएंगे। 1949.32 करोड़ की लागत से नौसेना के पायलट के लिए सॉल्यूशन अमेरिका के बोइंग कंपनी से लिये जाएंगे। इसके जरिये अब ट्रेनी पायलट को लाइव एयरक्राफ्ट के बजाय सिम्युलेटर पर ट्रेंनिंग दी जाएगी. इसीलिए सॉल्यूशन खरीदने का फैसला लिया गया हैं।

1555514888 indian army new1

इससे ट्रेनिंग में कम खर्च आएगा और आसान भी होगा। आपको ये बता दें कि नौसेना में समुंद्र में लंबी दूरी तक निगरानी करने के लिए 2013 से पी-8 आई विमान हैं। ये गहरे समंदर में गश्त लगा रही दुश्मन की पनडुब्बी का पता लगा पाने में भी सक्षम है। फिलहाल ऐसे आठ एयरक्राफ्ट हैं और चार नए लेने के लिए आर्डर दिये गये हैं।

1555514888 indian army new2

नौसेना के अलावा थल सेना के लिए 470 करोड़ की लागत से अपग्रेड संचार उपकरण भी लिए जाएंगे ताकि सेना आतंकियो के पास मौजूद अत्याधुनिक संचार उपकरण से मुकाबला कर पाए । इससे पहले दो जनवरी को वायुसेना के लिए स्मार्ट बम और नौसेना के लिए बराक मिसाइल खरीद के लिए भी मंजूरी दी गयी थी।

1555514888 indian army new3

इस संचार प्रणाली को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगाए जाने की संभावना है। नौसेना के पी8आई एंटी-सबमरीन युद्ध विमान के सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण समाधान पर मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास समाधान आई-8आई विमान और मिशन प्रणालियों की तरह ही है। यह भारतीय नौसेना को प्रशिक्षित करने और पी-8आई में विमान से जुड़े मिशनों का अभ्यास करमे में मदद करेगी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।