इंडियन आर्मी ने चीन और पाक के युद्ध के लिए मांगे 27 लाख करोड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियन आर्मी ने चीन और पाक के युद्ध के लिए मांगे 27 लाख करोड़

NULL

चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद के चलते हुए । कश्मीर सीमा लगातार हो रहे तनाव को देखते हुए भारतीय सेना इसे गंभीरता से ले रहा है। पड़ोसी देशों से निपटने के लिए सेना का आधुनिकरण जरुरी है। इस विवाद के चलते दोनों देशों की ओर से मिल रही लगातार धमकियों से लोहा लेने के लिए भारतीय सेना ने हथियारों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया है भारतीय सेना ने अगले 5 सालों के रक्षा बजट की मांग की है, जिसमें मुख्यत हथियारों के आधुनिकीकरण पर जोर दिया जाएगा।

1555516101 2 228

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, सेना ने 2017-2022 तक का करीब 27 लाख करोड़ का रक्षा बजट तय किया गया है। 10-11 जुलाई को डीआरडीओ (DRDO) समेत सभी हितधारकों के साथ व्यापक परामर्श के बाद यूनिफाइड कमांडरों के सम्मेलन में 2017-2022 के लिए 13वीं समेकित रक्षा योजना पेश की गई, जिसका अनुमान 26,83,924 करोड़ रुपये का है।

1555516101 3 169

रक्षा बजट में बढ़ोतरी की मांग ऐसे समय में आई है, जब सिक्किम में चीन के साथ टकराव चल रहा है और एलओसी पर पाकिस्तान के साथ लगातार गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि सशस्त्र बलों ने 13 वीं योजना को जल्द मंजूरी देने पर जोर दिया, क्योंकि उनकी वार्षिक अधिग्रहण योजनाएं इसके आधार पर हैं।

1555516102 4 128

दरअसल, भारत और भूटान का चीन के साथ सिक्किम-भूटान-तिब्बत ट्राई-जक्शन पर विवाद चल रहा है। साथ ही चीन की ओर भारत को लगातार बॉर्डर पर मनमानी की जा रही है और इसलिए भारत ने अपनी सेना के आधुनिकीकरण पर जोर देना शुरू कर दिया।

1555516102 0

केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कॉन्फें्रस के जरिए आर्मी को यह भरोसा दिलाया है कि सेना का आधुनिकीकरण जरूरी है । और यह भी सच है कि वास्तविक वार्षिक रक्षा बजट में गिरावट की वजह से आधुनिकीकरण बजट लटका हुआ है । इस वजह से सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना अभी तक घाटे में गुजर रही है। 2.74 लाख करोड़ रुपये का रक्षा बजट अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 1.56% है, जो चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद से सबसे कम आंकड़ा है। एक सूत्र ने बताया कि वे रक्षा बजट में तेजी चाहते हैं ताकि इसका आंकड़ा जीडीपी के कम से कम 2% तक पहुंच सकें।

1555516102 1 465

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।