भारत शांति चाहता है, युद्ध नहीं: Sunil Sharma - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत शांति चाहता है, युद्ध नहीं: Sunil Sharma

भारत शांति का पक्षधर, पाकिस्तान की हरकतें निंदनीय: सुनील शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा कि ‘दुनिया में जहां भी आतंकी हमला होता है, उसके सूत्र पाकिस्तान से जुड़ते हैं।’ उनके इस बयान की चौतरफा चर्चा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने पीएम मोदी के बयान पर सहमति जताई। उन्होंने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की स्पष्ट नीति है कि हम किसी भी पड़ोसी मुल्क के साथ अशांति नहीं चाहते और रिश्ते खराब नहीं करना चाहते हैं। इस बात का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में दिया था। जब उन्होंने शपथ ली थी तो उस समय पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया गया था। उस समय यही संदेश दिया गया था कि भारत शांति चाहता है और किसी मुल्क के साथ युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और कभी पठानकोट तो कभी उरी के रूप में हमारे पीठ में छुरा घोंपने का काम किया।”

मेरा एकमात्र संकल्प हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र हटानाः BJP विधायक T Raja

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया। इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और उसी का नतीजा है कि यहां आतंकियों को दफ्न किया जा रहा है।”

सुनील शर्मा ने कहा, “भारत का सुरक्षा बल आतंकवाद के खिलाफ अपना काम करेगा और इसके तहत ही आज कुपवाड़ा में एनकाउंटर चल रहा है और उन आतंकवादियों को भी मार गिराया जाएगा।”

नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से क्या ही अपेक्षा की जा सकती है। मुझे लगता है कि कांग्रेस आईसीयू में है, जो अपनी अंतिम सांसें गिन रही है।

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जिले के राजवर इलाके के क्रुम्हूरा (जचलदारा) गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।