भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 23 जून तक अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। यह फैसला बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है, जिसके तहत पाकिस्तान के विमान भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में NOTAM जारी किया है।
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए है। अब भारत ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस को 23 जून तक बंद कर दिया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी 23 जून तक भारत के लिए अपना एयरस्पेस को बंद करने की सीमा बढ़ा दी थी।
भारत ने पाकिस्तान की उड़ानों के लिए NOTAM को एक महीने के लिए बढ़ाया; यह 23 जून, 2025 तक प्रभावी रहेगा।
भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत ACFTs और पाकिस्तानी एयरलाइनों/ऑपरेटरों द्वारा संचालित/स्वामित्व वाली या लीज पर ली ACFTs के लिए स्वीकृत नहीं है, जिसमें सैन्य उड़ानें… pic.twitter.com/QVCthEpbSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2025
भारत ने किया NOTAM जारी
पाकिस्तान के खिलाफ अपना एयरस्पेस बंद करने के लिए केंद्र सरकार ने NOTAM जारी कर दिया है। जारी किए गए NOTAM के अनुसार पाकिस्तान देश में रजिस्टर किसी भी विमान को भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि यह फैसला भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से लिया गया है। इस फैसले के अनुसार पाकिस्तान की कोई भी एयरलाइंस भारत के एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकती है।
बर्लिन में एस जयशंकर की जर्मन चांसलर से मुलाकात, PM मोदी की शुभकामनाएं दीं
पहले 23 मई तक लगा था बैन
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद दोनों देशों के बीच कई बड़े फैसले लिए गए है। इन्हीं बड़े फैसलों में से भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। पहले एयरस्पेस बंद करने की सीमा 23 मई तक तय की गई थी लेकिन अब इस समय सीमा को बढ़ा दिया है और अब 23 जून तक पाकिस्तान के लिए भारत का एयरस्पेस बंद रहेगा।