भारत को गौरवान्वित होना चाहिए कि दुनिया भर में कुल बाघों की तीन चौथाई यहां हैं : सुप्रियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत को गौरवान्वित होना चाहिए कि दुनिया भर में कुल बाघों की तीन चौथाई यहां हैं : सुप्रियो

सुप्रियो ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि तीन हजार जिंदा हैं (तीन हजार

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को कहा कि यह गर्व की बात है कि दुनिया के बाघों की आबादी में तीन- चौथाई भारत में हैं। पर्यावरण राज्य मंत्री यहां इंदिरा पर्यावरण में विश्व बाघ दिवस समारोहों के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन दृष्टांतों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था बाघों को बचाने की कहानी ‘‘एक था टाइगर’’ से शुरू हुई और ‘‘टाइगर जिंदा है’’ पर पहुंच गई। सुप्रियो ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि तीन हजार जिंदा हैं (तीन हजार बाघ भारत में जिंदा हैं)।’’ 
1564493486 tigers
उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश हूं कि 2006 में बाघों की संख्या 1411 थी जो 2010 में 1706 हुई, 2014 में यह 2226 हो गई और 2018 में बाघों की संख्या 2967 थी। यह गर्व की बात है कि भारत में दुनिया भर के बाघों की तीन चौथाई आबादी है और उन्हें सुरक्षित एहसास कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ पर्यावरण मंत्रालय के सचिव सी के मिश्रा ने कहा कि अगर बाघों की आबादी इस दर से बढ़ रही है तो उनके लिए नये आवास की पहचान किए जाने की जरूरत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।