भारत ने अमेरिका को दिया उसी की भाषा में करारा जवाब , 30 प्रॉडक्ट्स पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत ने अमेरिका को दिया उसी की भाषा में करारा जवाब , 30 प्रॉडक्ट्स पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी

भारत ने अमेरिका की ओर से कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के विरोध में 30 प्रॉडक्ट्स

भारत ने अमेरिका की ओर से कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने के विरोध में 30 प्रॉडक्ट्स के इंपोर्ट पर छूट को खत्म कर दिया है। इस संबंध में भारत की ओर से वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन को भी जानकारी दी गई है।

बता दे कि अमेरिका की ओर से चुनिंदा स्‍टील और एल्‍यूमीनियम प्रोडक्‍ट्स पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाने के बाद अब भारत ने मोटरसाइकि‍ल, चुनिंदा आयरन और स्‍टील गुड्स समेत 30 चीजों की संशोधि‍त लि‍स्‍ट डब्‍ल्‍यूटीओ में भेजी है। भारत ने इस चीजों पर लगने वाली कस्‍टम ड्यूटी को बढ़ाकर 50 फीसदी तक करने का प्रस्‍ताव दि‍या है।

WTO की काउंसिल फॉर ट्रेड इन गुड्स ने बताया था कि भारत ने उसे जानकारी दी है कि वह सामानों को मिलने वाली छूट को खत्‍म कर सकता है। उनके अनुसार भारत ने बताया है कि उतनी छूट खत्‍म की जा सकती है जितना अमेरिका के ड्यूटी बढ़ाने से भारत को नुकसान होगा। काउंसिल के अनुसार भारत ने कहा है कि छूट खत्‍म करने का मतलब भारत खास सामानों पर टैरिफ को बढ़ाना।

जाने ! नए फैसले : –

– भारत ने 800 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे 30 प्रॉडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है।

– नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800 सीसी से ज्यादा की बाइक्स पर 50 पर्सेंट ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 पर्सेंट और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी।

– नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800 सीसी से ज्यादा की बाइक्स पर 50 पर्सेंट ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 पर्सेंट और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी।

– भारत ने 800 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे 30 प्रॉडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है।

आपको बता दे कि अमेरिका 9 मार्च को अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति‍ डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने स्‍टील और एल्‍यूमीनि‍यम पर हैवी टैरि‍फ लगाया था। ट्रम्‍प ने कहा था कि भारत से इंपोर्ट होने वाले स्‍टील पर 25 फीसदी और एल्‍यूमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्‍त ड्यूटी लगाई जाएगी। इस ड्यूटी हाईक से केवल कनाडा और मैक्सिको को छूट दी गई थी। यह ड्यूटी हाईक 21 जून 2018 से लागू होनी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।