कल योग दिवस मनाने को तैयार भारत, जगह जगह होंगे कार्यक्रम  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कल योग दिवस मनाने को तैयार भारत, जगह जगह होंगे कार्यक्रम 

NULL

नयी दिल्ली : चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कल देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55 हजार लोगों के साथ बैठकर आसन करेंगे। आयुष मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश में करीब पांच हजार कार्यक्रम आयोजित होंगे। ’’ योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डालकर संदेश दिया कि योग केवल शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का ‘‘ पासपोर्ट ’’ है।  मोदी ने ट्वीट किया था , ‘‘ योग ‘ मैं ’ से ‘ हम ’ की यात्रा है। यह संतुलन , शांति का वादा करता है , ध्यान केन्द्रित करने में मदद करता है और बहुत ताकत देता है। चौथा योग दिवस आने वाला है , मैं दुनियाभर के लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का अनुरोध करता हूं। ’’
राज्य सरकार द्वारा गैरसरकारी संगठनों के समन्वय से विभिन्न जिलों और राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों के अलावा केन्द्रीय मंत्री योग कार्यक्रमों का नेतृत्व करने राष्ट्रीय राजधानी के अंदर और बाहर के विभिन्न स्थलों पर जाएंगे। नई दिल्ली में आठ कार्यक्रमों की योजना है और मुख्य कार्यक्रम का आयेाजन राजपथ पर होगा। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद लोधी गार्डन , नेहरू पार्क , तालकटोरा गार्डन और राजपथ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अलावा , बीएसएफ , सीआरपीएफ , सीआईएसएफ जैसे केन्द्रीय शसस्त्र पुलिस बलों की महिला कर्मियों सहित करीब 50 हजार लोग ब्रहम कुमारी द्वारा लालकिले में आयोजित योग समारेाह में भाग लेंगे। द्वारका के पतंजलि योग समिति और रोहिणी के ‘ आर्ट आफ लिविंग ’ में भी योग कार्यक्रम होंगे। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि 150 से अधिक देशों में योग समारोह होगा और भारतीय मिशन महत्वपूर्ण स्थानों पर इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समन्वय कर रहे हैं।

भारत में सबसे बड़ा आयोजन देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में होगा जहां प्रधानमंत्री और करीब 55 हजार लोग योगाभ्यास करेंगे।  कार्यक्रम स्थल पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए कमांडो और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इस बीच , गुजरात से मिली खबर के अनुसार , राज्य में योग दिवस के मौके पर कल आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आठ हजार से अधिक विकलांग और चार हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं सहित करीब सवा करोड़ लोग भाग लेंगे।  शिक्षा राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने कहा कि अहमदाबाद जिला प्रशासन सबसे बड़ी संख्या में विकलांगों द्वारा एकसाथ ‘ मौन योग ’ करने का विश्व रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि 750 से 1200 विकलांग ब्लूटूथ से जुड़े हेडफोन लगाकर ‘ मौन योग ’ करेंगे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।