22 जून से 24 जून तक चलेगा 'ऑपरेशन सिंधु', इजराइल से भारतीयों को लाने की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

22 जून से 24 जून तक चलेगा ‘ऑपरेशन सिंधु’, इजराइल से भारतीयों को लाने की तैयारी

सुबह 6 से 8 बजे तक चलेंगी विशेष फ्लाइट्स

नई दिल्ली : ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव और सैन्य टकराव के बीच भारत सरकार ने विदेश में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए एक बड़ा और सुनियोजित कदम उठाया है। इस मिशन को “ऑपरेशन सिंधु” नाम दिया गया है, जो 22 जून रविवार सुबह 6 बजे से शुरू होकर 24 जून मंगलवार तक चलेगा।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इजराइल में रह रहे भारतीय छात्र, प्रवासी मजदूर, और हेल्थ केयर सेक्टर में कार्यरत केयरगिवर्स को सुरक्षित भारत लाने के लिए विशेष विमान सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह कदम ईरान से 110 भारतीय छात्रों की सफल वापसी के बाद उठाया गया है, जो उरमिया मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे।

सुबह 6 से 8 बजे तक चलेंगी विशेष फ्लाइट्स

इस अभियान के तहत, भारतीय नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित निकालने के लिए विशेष फ्लाइट्स प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चलाई जाएंगी। इसके लिए भारतीय दूतावास ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और जारी समय-सीमा के भीतर संपर्क करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और उड़ानों का विवरण दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। दूतावास ने इस आपात स्थिति में सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय किया है, जिसके माध्यम से नागरिक सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विदेश मंत्रालय और इजराइल में भारतीय मिशन मिलकर स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और सभी जरूरी सुरक्षा प्रबंधों को सख्ती से लागू किया गया है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह केवल निकासी का अभियान नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि भारत किसी भी संकट में अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है।”

ओबीसी वोट बैंक को साधने की तैयारी, कांग्रेस ने गठित की 24 नेताओं वाली एडवाइजरी काउंसिल

ईरान में करीब 10,000 भारतीय नागरिक रहते हैं, जिनमें से लगभग 1,500 छात्र हैं। इजराइल में वर्तमान में लगभग 10,500 भारतीय नागरिक निवासरत हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र, मजदूर और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोग शामिल हैं। सरकार की योजना है कि इस अभियान के जरिए अधिकतम नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जाए। विदेश मंत्रालय द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि यदि जरूरत पड़ी तो ऑपरेशन सिंधु का दायरा और अवधि दोनों बढ़ाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।