India-Israel Relations: भारत-इजराइल के रिश्ते को लेकर इजराइली विदेश मंत्री की बड़ी टिप्पणी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India-Israel Relations: भारत-इजराइल के रिश्ते को लेकर इजराइली विदेश मंत्री की बड़ी टिप्पणी

India-Israel Relations

India-Israel Relations: इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने मंगलवार को कहा कि इजराइल और भारत अपने द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करना जारी रखेंगे तथा इसे और अधिक समृद्धि की ओर ले जाएंगे।

Highlights:

  • इजराइल के विदेश मंत्री काट्ज ने भारत-इजराइल के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बड़ी टिप्पणी की
  • कहा- भारत-इजराइल के रिश्तों को और प्रगाढ़ करेंगे और और दोनों देशों को समृद्धि की ओर ले जायेंगे
  • इजराइल की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्री इजराइल काट्ज की यह अहम टिप्पणी

इजराइल मना रहा अपना 76 वां वर्षगांठ

काट्ज ने इजराइल के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के संदेश पर यह टिप्पणी की। काट्ज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री एस जयशंकर, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। हमारे स्वतंत्रता दिवस के जश्न में इजराइल और भारत अपने संबंधों को प्रगाढ़ करना जारी रखेंगे तथा इसे और अधिक समृद्धि की ओर ले जाएंगे।’’

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने किया था ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट

इससे पहले, जयशंकर ने ‘एक्स’ पर 2:03 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के मंत्रियों के साथ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और मंत्रियों के बीच विभिन्न द्विपक्षीय बैठकों की तस्वीरों के माध्यम से भारत-इजराइल संबंधों को प्रदर्शित किया गया।
जयशंकर ने वीडियो के साथ पोस्ट किया, ‘‘इजराइल की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर विदेश मंत्री इजराइल काट्ज और इजराइल के लोगों को बधाई। माजेल टोव।’’ उन्होंने हिब्रू में एक अन्य पोस्ट में वही संदेश दोहराया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और स्पीकर ओम बिरला ने भेजा शुभकामना संदेश

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग को शुभकामनाएं दीं। मुर्मू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं इजराइल की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति हर्जोग और इजराइल के लोगों को शुभकामनाएं देने में भारत के लोगों के साथ शामिल हूं।’’

Sri Lanka's Political Leaders Congratulate President-Elect Droupadi Murmu

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल की स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर, मैं नेसेट (इजराइल की संसद) के अध्यक्ष अमीर ओहाना और इजराइल के लोगों को बधाई देता हूं।’’
मुर्मू और बिरला दोनों ने हिब्रू में शुभकामनाएं दीं। ओहाना ने हिंदी में एक पोस्ट में लिखा, ‘‘धन्यवाद, मेरे प्रिय मित्र ओम बिरला। हमारे देशों के बीच दोस्ती और मजबूत हो।’’
Parliamentary committees to be supported by high quality research: Lok  Sabha Speaker Om Birla, ET Government

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।