इजरायल से स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल खरीद सकता है भारत, कुछ दिन पहली डील हुई थी रद्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इजरायल से स्पाइक एंटी-टैंक मिसाइल खरीद सकता है भारत, कुछ दिन पहली डील हुई थी रद्द

NULL

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे के दौरान भारत-इजरायल के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। भारत, इजरायल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल सौदे पर फिर से मोहर लगने की उम्मीद जताई है। इजरायली मीडिया ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हवाले से यह खबर दी है। भारत द्वारा 50 करोड़ डॉलर के इस रक्षा सौदे को रद्द कर दिए जाने के कुछ सप्ताह बाद यह बयान सामने आया है। इस करार का नवीकरण एक बड़ी रणनीतिक उपलब्धि है।

अखबार ने नेतन्याहू के हवाले से कहा है कि भारत इजरायल से स्पाइक टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल खरीदेगा। नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक दिन बिताने के बाद यह बयान दिया है। भारत की छह दिन की यात्रा पर गए नेतन्याहू ने कहा कि करार के अंतिम ब्योरे और दायरे को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक अन्य इजरायली अखबार हारेट्ज ने लिखा है कि यह सौदा फिर मेज पर लौट आया है।

इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरबेन शब्बात के हवाले से अखबार ने लिखा है कि फिलहाल इस पर मौजूदा बातचीत सही दिशा में जा रही है और इसके अधिक जानकारी का खुलासा बाद में किया जाएगा। इससे पहले इजरायल की हथियार कंपनी राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम्स लि. ने इसी महीने इस बात की पुष्टि की थी कि भारत ने इस सौदे को रद्द कर दिया है और उसने इस फैसले पर खेद जताया है।

वास्तविक प्रस्ताव के मुताबिक भारत, इजरायल से 50 करोड़ डॉलर (500 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के इस सौदे में सेना के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल खरीदने वाला है। भारत का रक्षा मंत्रालय विभिन्न तरीके के हथियारों और अन्य प्लेटफॉर्म के लिए अपने विदेशी रक्षा सहयोगियों के साथ ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी पर जोर दे रहा है। ताकि घरेलू डिफेंस इंडस्ट्री को प्रोत्साहित किया जा सके।

भारत की यह पहल उसकी व्यापक नीतियों का हिस्सा है। हालांकि नई दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस प्रस्ताव पर सहमति बनने में कई बाधाएं आ रही थीं। इजरायल मेक इन इंडिया के प्रावधानों के तहत टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर में अपना पूरा नियंत्रण चाहता था। इसके बाद ये समझौता पटरी से उतर गया और भारत ने इसे रद्द करने की घोषणा कर दी। इस एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल को बनाने वाली कंपनी राफेल ने हाल ही में हैदराबाद में अपना काम शुरू किया है। यही पर इस प्रोजेक्ट को अंजाम दिया जाएगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।