वैज्ञानिक तकनीकी से किसानों की आय में होगी बढौतरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वैज्ञानिक तकनीकी से किसानों की आय में होगी बढौतरी

विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों पर आये किसानों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बातचीत कर उनके अनुभव

मुरैना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सीधी बातचीत की गई। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना पर जिले के 150 से अधिक किसानों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें किसानों द्वारा प्रधानमंत्री की बातचीत का कार्यक्रम दूरदर्शन किसान चैनल के माध्यम से देखा गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा पूर्व खरीफ किसान सम्मेलन एवं किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

जिसमें किसानों को खरीफ फसलों की तैयारी, खरपतवार नियंत्रण, पशु प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, दलहन उत्पादन, कृषि विविधीकरण आदि के बार में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे।

दूरदर्शन के माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही फसलों पर लागत कम करने, खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा कृषि के साथ पशु पालन, नीली क्रांति, पीली क्रांति, स्वीट क्रांति विशेषकर मधुमक्खी पालन पर जोर दिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देश के विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों पर आये किसानों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी बातचीत कर उनके अनुभव भी सांझा किये गये।

साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने जाना कि किस प्रकार से देश के किसान केवीके के वैज्ञानिकों से तकनीकी तथा भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी बढा रहे जिससे 2022 तक किसानों की आय दुगनी होना लाजमी है। इस अवसर पर बेनीराम कुशवाह, नरेन्द्र सिंह, अतरसिंह, रामदीन धाकड, हाकिम सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।