सिलवासा में हाई-टेक Namo Hospital का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा: PM Modi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिलवासा में हाई-टेक Namo Hospital का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा: PM Modi

सिलवासा में 460 करोड़ की लागत से बना हाई-टेक नमो अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के सिलवासा में 2,580 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘नमो अस्पताल’ के पहले चरण का उद्घाटन किया। 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 450 बिस्तरों वाला यह अस्पताल केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूत करेगा।

PM Modi की योजनाओं से खुश दिव्यांग और विधवा महिलाएं, Gujarat में की तारीफ

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हाई-टेक सुविधाओं से लैस सिलवासा के नमो हॉस्पिटल से जहां इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलेगी, वहीं यहां के लोगों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत के लिंबायत में सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत लगभग दो लाख पात्र लोगों को अभियान के लाभ प्रदान किए। इस दौरान पीएम मोदी ने लिंबायत के नीलगिरि ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “सिलवासा के कार्यक्रम में अपार संख्या में आए अपने परिवारजनों के स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं।

लिंबायत के नीलगिरि ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज देश और गुजरात की जनता ने मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया है। सूरत अनेक मामलों में गुजरात का और देश का एक अग्रणी शहर है। सूरत आज गरीब को, वंचित को भोजन और पोषण की सुरक्षा देने में आगे निकल रहा है। यहां आज जो खाद्य सुरक्षा अभियान चलाया गया है, यह दूसरे जिलों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। यह अभियान सुनिश्चित करता है कि न कोई भेदभाव हो, न कोई छूटे, न कोई रूठे और न कोई किसी को ठगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।