हिमाचल के किस हिस्से में इस वक़्त हो रही है बर्फ़बारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल के किस हिस्से में इस वक़्त हो रही है बर्फ़बारी

भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्दियों की शुरुआत भी हो गई है।

हिमाचल प्रदेश के भी ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दोपहर को जम कर बर्फबारी हुई।

shimla 1

विभाग के अनुसार आज अटल टनल रोहतांग, कोकसर रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, बारालाचा सहित सीबी रेंज की ऊंचाइयों पर बर्फबारी हुई।

13 01 2020 snow fall 19931542 83320103

विभाग के मुताबिक आज कोकसर रोहतांग दर्रा और अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई।

images 65

इस बर्फ़बारी को देखने अभी से पर्यटक पहुँचने लगे है, और इस ठंड की पहली बर्फ़बारी का लुफ्त उठा रहे है।

मौसम विभाग ने राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की आशंका जताई है।

himachal

इसके अलावा विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू- मनाली, लाहौल-स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है।

13 12 2019 hills himachal 19840508 153424187

तो अगर आप भी इस साल की पहले बर्फ़बारी देखना चाहते है तो इन जगहों पर जा कर लुफ्त उठा सकते है।

20242image0002578696028snowfall 1 ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।