सोमनाथ मंदिर की विजिटर बुक में राहुल का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोमनाथ मंदिर की विजिटर बुक में राहुल का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज

NULL

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर जलाभिषेक किया। जिसके लेकर नया विवाद शुरू हो गया है। आपको बता दे कि गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर उठे सवाल राहुल गांधी ने दो दिनों (29 और 30 नवंबर) के चुनाव प्रचार की शुरूआत से पहले बुधवार को सोमनाथ मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। मगर अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोमनाथ मंदिर यात्रा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल बुधवार को सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर परिसर में लगे बोर्ड पर स्पष्ट लिखा है कि सोमनाथ एक हिंदू मंदिर है और गैर-हिंदू अनुमति लेने के बाद ही इसमें प्रवेश और दर्शन कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए बनाए गए रजिस्टर में गैर-हिंदुओं को अपना नाम और विवरण भरना होता है।

आपको बता दे कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान राहुल गांधी आज सोमनाथ मंदिर का दौरा करने अहमद पटेल के साथ पहुंचे। मंदिर परिसर में लगे बोर्ड पर स्पष्ट लिखा है कि सोमनाथ एक हिंदू मंदिर है और गैर-हिंदू अनुमति लेने के बाद ही इसमें प्रवेश और दर्शन कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए बनाए गए रजिस्टर में गैर-हिंदुओं को अपना नाम और विवरण भरना होता है। ये एंट्री मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने की है। इसी पर अब विवाद हो गया है। हालांकि राहुल गांधी ने रजिस्टर में दस्तखत नहीं किए हैं।

वही , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा पर सवाल उठाया। सौराष्ट्र क्षेत्र के प्राची में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो सोमनाथ में मंदिर नहीं होता। आज कुछ लोग सोमनाथ को याद कर रहे हैं। राहुल को संकेत करके उन्होंने कहा कि मेरा उनसे सवाल है कि आप अपना इतिहास भूल चुके हैं। आपके परिवार के सदस्य हमारे प्रथम प्रधानमंत्री वहां मंदिर बनाए जाने के विचार से खुश नहीं थे।

भाजपा महासचिव अनिल जैन ने ट्विटर कर कहा कि आप अगर सोमनाथ मंदिर जाएँ, और आप हिन्दू धर्म से नहीं हैं। तो आपको एक रजिस्टर में इस बात का खुलासा करना पड़ता है। आज राहुल गांधी ने उसी रजिस्टर में अपने नाम को जोड़ दिया. देश के साथ धर्म को ले कर ऐसा छलावा?।

आपको बता दे कि पिछले दो महीने में वह 21वीं बार गुजरात के किसी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इसके पहले वह कई प्रसिद्ध मंदिरों दर्शन कर चुके हैं। इनमें द्वारकाधीश, खोडलधाम, संतराम मंदिर, महाकाली जैसे प्रमुख मंदिर हैं। राज्य के ताबड़तोड़ दौरे करने वाले राहुल का ये दो दिवसीय दौरा है। जूनागढ़ के भेसन में कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 16 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।