BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीयूष बोले- राहुल के हाथ में कांग्रेस का नेतृत्व, हमारे हित में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पीयूष बोले- राहुल के हाथ में कांग्रेस का नेतृत्व, हमारे हित में

NULL

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि वह चाहती है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय तक अपनी पार्टी का नेतृत्व करें क्योंकि यह भाजपा के हित में है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन की जानकारी देने के लिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी की राजनीति पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम राजनीतिक प्रतिस्पद्र्धा का स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि राहुल जितना लंबे समय तक कांग्रेस का नेतृत्व करें, वह हमारे हित में हैं। हमें विश्वास है कि राहुल बहुत लंबे समय तक कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे।’

BJP meeting piyush

गोयल ने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि उनके नेतृत्व में कैसे 12 लाख करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कैसे तुष्टीकरण की राजनीति को पनपने दिया। किस प्रकार से विकास कार्य आधे अधूरे पड़े रहते थे। विकास की क्या स्थिति हो गयी थी। राहुल के देश में वंशवाद की परंपरा के होने संबंधी बयान को लेकर पार्टी की कार्यकारिणी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कड़ी निंदा की और कहा कि भाजपा सुशासन में विश्वास करती है और इस प्रकार की राजनीति करती है जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो और जीवन में सुधार आए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन में विश्वास करती है और मानती है कि गरीब से गरीब लोगों को भी सर्वोच्च पदों पर जाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति अपनी प्रतिभा की बदौलत राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष बनने का अधिकार रखता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वंशवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है और राहुल गांधी देश की गरिमा एवं मोदी सरकार की उपलब्धियों को नकार रही है।

amit shah bjp meeting

शाह ने राहुल के बयान का आंकड़ों के साथ जवाब देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और विकास कार्य प्रभावी ढंग से हो रहे हैं। गरीब कल्याण की योजनाएं ठीक प्रकार से कार्यान्वित हो रही है और देश के 60 करोड़ गरीबों को लग रहा है कि उनके जीवन में बदलाव आ रहा है। प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया के दृष्टिकोण को देश के समक्ष रखा है और पार्टी कार्यकर्ता इस दृष्टिकोण को संकल्प के साथ आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षाे के दौरान सभी कार्यकर्ता खुद को पार्टी के विस्तार और जनता के हितों के कार्य में लगायेंगे, साथ ही गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता एवं तुष्टीकरण की राजनीति को देश से समाप्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यू इंडिया संबंधी सोच पर प्रतिबद्धता के साथ अमल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।