वैश्विक निवेश सम्मेलन में प. बंगाल को मिले 2.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वैश्विक निवेश सम्मेलन में प. बंगाल को मिले 2.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव 

NULL

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राज्य को बंगाल वैश्विक कारोबारी सम्मेलन :बीजीबीएस: में 2.20 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 20 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं। सम्मेलन आज संपन्न हुआ। बनर्जी ने सम्मेलन में कहा, ‘‘इस साल करीब 2.20 लाख्र करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनमें 20 लाख रोजगार के मौके पैदा करने की क्षमता है।’’

उन्होंने कहा कि एक लाख रोजगार के अवसर अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज उपलब्ध कराएगी। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कल इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दो दिन के सम्मेलन के दौरान 1,046 बी2बी, 40 बी2जी बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान खनन, बिजली, शिक्षा, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, एनिमेशन केंद्र, कौशल विकास, भंडार गृह, खाद्य प्रसंस्करण और पशु स्रोत विकास, परिवहन और चमड़ा क्षेत्रों में 110 से अधिक सहमति ज्ञापनों :एमओयू: पर दस्तखत किए गए।

बनर्जी ने कहा कि यह सम्मेलन काफी सफल रहा है और कई बड़े नाम मसलन मुकेश अंबानी, लक्ष्मीनिवास मित्तल, सज्जन जिंदल, अडाणी समूह, उदय कोटक, एन हीरानंदानी, किशोर बियाणी और स्थानीय उद्योगपति संजीव गोयनका, हर्ष नेवतिया इसमें शामिल हुए।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।