चौथा फेज में आंध्रा की सभी सीटों पर वोटिंग, इन राज्यों में ख़तम हो जाएगा चुनाव , जानिए किन दिग्गजों की साख लगी है दांव पर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौथा फेज में आंध्रा की सभी सीटों पर वोटिंग, इन राज्यों में ख़तम हो जाएगा चुनाव , जानिए किन दिग्गजों की साख लगी है दांव पर?

चौथे चरण की वोटिंग के साथ आंध्र प्रदेश में आम चुनाव खत्म हो जाएगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसी के साथ यहाँ चुनाव ख़त्म हो जाएंगे। चौथे चरण के बाद कुल 18 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में आम चुनाव की वोटिंग खत्म हो जाएगी।

राज्य में चौथे चरण के चुनाव की तैयारियों पर मुख्य चुनाव आयुक्त मुकेश कुमार मीणा का कहना है, ”केंद्रीय बलों की 295 कंपनियां आ रही हैं। राज्य सशस्त्र बलों को भी तैनात किया जा रहा है। अब तक हमने 70 करोड़ नकद और 40 करोड़ की शराब वसूली की है, और हमने सोना और चांदी भी बरामद किया है,जो कुल मिलाकर 269 करोड़ की बरामदगी है। हमारे पास 46,000 मतदान केंद्र हैं और उनमें से 12,000 महत्वपूर्ण मतदान केंद्र है। हम केंद्रीय बलों, वेबकास्टिंग और माइक्रो पर्यवेक्षकों की व्यवस्था कर रहें हैं जो सीधे चुनाव आयोग को रिपोर्ट करेंगे। ”

चौथे चरण में प्रमुख उम्मीदवार हैं, तेलंगाना के हैदराबाद से बीजेपी की माधवी लता, AIMIM के असदुद्दीन औवेसी, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव, बिहार के बेगुसराय से गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आंध्र प्रदेश के कडपा से वाईएस वाईएस शर्मिला, झारखंड के खूंटी से अर्जुन मुंडा, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी आदि।

बता दें कि, चौथे चरण में 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। इसमें आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की एक सीट शामिल है। चुनाव के नतीजे 4 को जून आएंगे।

पहले चरण में 102, दूसरे चरण में 88 और तीसरे चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। तीसरे चरण तक 283 सीट सीटों पर मतदान हो गया है। चौथे चरण में 96 सीटों पर वोटिंग होगी। 13 मई तक कुल 379 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। यानी बाकी 3 चरणों में 164 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।