युद्ध की स्थिति में ‘समिट इंडिया’ ने जन जागरण अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य देशवासियों को सरकार की सावधानियों और सहायता केंद्रों की जानकारी देना है। संगठन के महासचिव महेश वर्मा ने बताया कि गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए देश भर में 10,000 से अधिक सहायता शिविरों का निर्माण किया जाएगा।
युद्ध की स्थिति में देशवासियों को आनी वाली दिक्कत के तहत “समिट इंडिया” जन जागरण महा अभियान की शुरुआत किया है। इसको लेकर सरकार द्वारा जारी एहतियात या सावधानी से अवगत कराना हो या इस दौरान होने वाली कठिनाइयों से कैसे निपटा जाए, जिसके लिए स्वैच्छिक संगठनों के साथ मिलकर सहायता और सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य करना है और इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचाने में देरी ना हो। इसके निम्मित देश भर के हजारों कार्यकर्ताओं के समूह तैयार कर इसको किया जाएगा।
“समिट इंडिया” के चेयरमैन एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू की अध्यक्षता में लिए गए इस फैसले अवगत कराते हुए संगठन के महासचिव महेश वर्मा ने बताया कि युद्ध की स्थिति में गरीब मजदूर या फिर कहे किसी तरह के जरूरतमंद लोग किसी तरह की कठिनाई सामना ना करे। इसके लिए “समिट इंडिया” देश भर में aicte और कैप्सी जैसे बड़े बड़े सहयोगी संगठनों के माध्यम से सहायता शिविर और सुविधा केंद्र का निर्माण करेगा। ऐसे दस हज़ार से ज़्यादा केंद्र का निर्माण किया जाए। इसके बावत aicte के अंतर्गत आने 26 हज़ार शिक्षण संस्थान को “समिट इंडिया” अनुरोध करेगा। इसी प्रकार से कैप्सी जो देश में डेढ़ करोड़ से ज़्यादा सुरक्षा गार्ड्स का एक मंच है। जिसके लगभग 30 हज़ार सदस्य है। वे रक्तशिवीर सहित तात्कालिक जरूरत पूरा करने जैसी सुविधा केंद्र को चलाए। इसे सुनिश्चित किया गया है ।
इसको लेकर वर्मा ने पूर्व में हुए युद्ध को लेकर देश वासियो के सहयोग का याद दिलाते हुए बताया कि देश ने प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के आह्वान पर एक वक्त का खाना का त्याग किया ताकि खाद्य संकट से जुझ रहे संकट से निजात मिले। देश की माताओं और बहनों ने अपने आभूषण देने शुरू किए थे। आज देश आर्थिक रूप से संबल है। जापान से आगे विश्व के चौथे आर्थिक महाशक्ति बन चुका है। तीसरी बड़ी आर्थिक व्यवस्था के रुकावट के केंद्र में पाकिस्तान और चीन की दरिंदंगी को रोकने के दिशा में कामयाबी तभी मिलेगी जब देश के हर कोने से आवाज आएगी कि हम सब एक है।
“समिट इंडिया” देश भर में अपने लाखो के संख्या उपलब्ध कार्यकर्तों के माध्यम से सरकार द्वारा युद्ध की स्थिति में बरतने वाले एहतियात को लेकर दूर दराज गांव या कस्बे तक पहुचाने में शासन प्रशासन से संपर्क करने का काम शुरू किया है। “समिट इंडिया” के अध्यक्ष श्याम जाजू ने इस बावत खर्च किए जाने वाली धनराशि को आवंटन भी किया है। जो धनराशि संस्था को दान स्वरूप प्राप्त होता है। ऐसे में श्याम जाजू ने पूरे देश वासियो से अपील किया है आज के वक्त में दरीदंगी और नफ़रत को उखाड़ फेकने के संकल्प को लेकर बने वातावरण में ऐसे प्रकल्प चलाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का इकबाल बुलंद रखने प्रण और संकल्प की सिद्धि तभी संभव है जब सब लोग एक साथ हुंकार भरे।
पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर हमला पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है : Manjinder Singh Sirsa