प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कार्बन उत्सर्जन कम करने के व्यापक प्रयासों के तहत राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई 1,200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें राष्ट्रीय राजधानी में चल रही हैं। उन्होंने घरों की छत पर सोलर पैनलों को बढ़ावा देने के कार्यक्रम को भी कार्बन उत्सर्जन की दिशा में की सरकार की ओर से उठाया गया एक अन्य कदम बताया। मोदी ने संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार मोदी ने जब एक छात्रा से पूछा कि बोस का कौन सा नारा उसे सर्वाधिक प्रेरित करता है तो उसने कहा, ‘‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’’
छात्रा ने आगे कहा कि ‘‘बोस ने सबसे ऊपर देश को प्राथमिकता दी और इससे बहुत प्रेरणा मिलती है हमें।’’प्रधानमंत्री ने जब पूछा कि उन्हें क्या-क्या प्रेरणा मिलती है, इसके जवाब में एक अन्य छात्रा ने कहा कि यह उन्हें राष्ट्र के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए प्रेरित करता है, जो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) का एक हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए क्या-क्या होता है तो इसके जवाब में उक्त छात्रा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन तो आ ही गए हैं और अब बसें भी इलेक्ट्रिक हो गई हैं।
प्रधानमंत्री ने छात्रों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक उपकरण के रूप में ‘पीएम सूर्यघर योजना’ के बारे में भी समझाया। उन्होंने कहा कि इस योजना के हिस्से के रूप में बिजली का उत्पादन करने के लिए घर की छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जाते हैं, जिससे बिजली का बिल शून्य हो सकता है।उन्होंने कहा कि उत्पन्न बिजली का उपयोग ई-वाहनों को चार्ज करने, जीवाश्म ईंधन पर खर्च में कटौती और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए किया जा सकता है।मोदी ने छात्रों से कहा कि घरों में पैदा होने वाली बिजली की अतिरिक्त बिजली सरकार को बेची भी जा सकती है और कमाई भी की जा सकती है।
Paid homage to Netaji Subhas Chandra Bose. Don’t miss the special interaction with my young friends! pic.twitter.com/M6Fg3Npp1r
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर बच्चों से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है पीएम नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं से स्कूल जाने की टाइमिंग, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्थान और खाना इत्यादि के बारे में पूछ रहे हैं। पीएम मोदी ने एक छात्रा से पूछा कि 2047 तक का क्या लक्ष्य है। इसके जवाब में छात्र ने कहा कि 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है।
पीएम मोदी ने पूछा कि 2047 ही क्यों तय किया गया। इस पर एक अन्य छात्र ने कहा कि तब हमारी जो पीढ़ी है वो तैयार हो जाएगी। दूसरा यह है कि आजादी को 100 साल हो जाएंगे। पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि आप लोग कितने बजे घर से निकलते हैं। इस पर छात्राओं ने कहा हम सात बजे घर से निकलते हैं, तो पीएम मोदी ने कहा कि आज आप लोगों को 6 बजे निकलना पड़ा होगा। खाने का डिब्बा साथ रखते हैं, मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही। इस पर छात्राओं ने कहा कि सर हम खा कर आ गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी मुस्कुराए और कहा कि खाकर आए हैं, लेकर नहीं आए। आप लोगों को लगा होगा प्रधानमंत्री उसमें से हिस्सा ले लेंगे।
पीएम मोदी ने छात्राओं से पूछा कि आज क्या दिवस है। छात्राओं ने कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। पीएम मोदी ने पूछा कि नेताजी का जन्म कहां हुआ। इस पर छात्राओं ने कहा कि ओडिशा के कटक में हुआ था।