गांव के विकास में पंच-सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गांव के विकास में पंच-सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका

NULL

विदिशा:जनता ने आपको पंच, सरपंच के रूप में अपना प्रतिनिधि चुनकर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कर लोगों की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया है। सभी पंच, सरपंचों को जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी गंभीरता से अपनी पंचायत, अपने गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। यह बात लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद कार्यालय में आयोजित सरपंच, उपसरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक में कही।

लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा कि यदि आप का काम अच्छा होगा तो गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और आपको भी संतुष्टि मिलेगी तथा जनता का विश्वास आप पर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। आपका यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन द्वारा दी जा रही सुविधा या सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पंच, सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक निर्माण एवं विकास कार्यो की पहली और महत्वपूर्ण कड़ी है।

यह सभी मिलकर कार्य करें तो निश्चित ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और काम समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे, जिसका लाभ ग्रामवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता रहती है वहां ईश्वर का वास रहता है। देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अद्भुत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। विदिशा, (पंजाब केसरी ):जनता ने आपको पंच, सरपंच के रूप में अपना प्रतिनिधि चुनकर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कर लोगों की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया है।

सभी पंच, सरपंचों को जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी गंभीरता से अपनी पंचायत, अपने गांव के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। यह बात लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने रायसेन जिले के बेगमगंज जनपद कार्यालय में आयोजित सरपंच, उपसरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक में कही। लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा कि यदि आप का काम अच्छा होगा तो गांव ही नहीं पूरे क्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और आपको भी संतुष्टि मिलेगी तथा जनता का विश्वास आप पर बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। आपका यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन द्वारा दी जा रही सुविधा या सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पंच, सरपंच, सचिव तथा रोजगार सहायक निर्माण एवं विकास कार्यो की पहली और महत्वपूर्ण कड़ी है। यह सभी मिलकर कार्य करें तो निश्चित ही अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और काम समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे, जिसका लाभ ग्रामवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता रहती है वहां ईश्वर का वास रहता है। देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह अद्भुत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने कहा कि गांव में शौचालय बनाने के साथ ही उनका नियमित उपयोग करने तथा गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सभी को पूरी गंभीरता से काम करना होगा। मंत्री सिंह ने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बैठक में शौचालय निर्माण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।