मंच से भाषण देते हुए IIT कानपुर के प्रोफेसर को आया हार्ट अटैक, अंतिम शब्द थे-सेहत का ध्यान रखें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंच से भाषण देते हुए IIT कानपुर के प्रोफेसर को आया हार्ट अटैक, अंतिम शब्द थे-सेहत का ध्यान रखें

Sameer khandekar

उत्तर प्रदेश के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में उस समय हंडकंप मच गया जब स्वास्थ्य पर स्पीच दे रहे प्रोफेसर समीर खांडेकर अचानक मंच पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

658693b61dbd2 20231223 230053441 16x9 1

एल्युमिनाई मीट कर रहे थे संबोधित

53 वर्षीय समीर खांडेकर (Sameer khandekar)आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक थे। शुक्रवार को आईआईटी कानपुर में एल्युमिनाई मीट चल रही थी। जिसमें प्रोफेसर समीर खांडेकर ऑडिटोरियम में मंच से मीट को संबोधित कर रहे थे।

1703304434

अपने भाषण में प्रोफेसर स्वास्थ्य को लेकर बात कर रहे थे। तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और पसीना आने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता खांडेकर मंच पर गिर पड़े। ऑडिॉटोरियम में मौजूद लोगों ने बताया कि प्रोफेसर खांडेकर के अंतिम शब्द थे ‘‘अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें’’।

कोलेस्ट्राल की समस्या से थे ग्रसित

बता दें, प्रोफेसर समीर खांडेकर 2019 में कोलेस्ट्राल की समस्या से ग्रसित थे। उनका काफी समय से उपचार भी चल रहा था। लेकिन अब उनके निधन से आईआईटी कैंपस में शोक का माहौल है। अभी उनका शव संस्थान के हेल्थ सेंटर में रखा गया है। उनके इकलौते बेटे प्रवाह के लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जो अभी लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं।

15271904 1714303142218692 4364568582509431868 o

MP में हुआ था जन्म

बता दें, प्रोफेसर समीर खांडेकर का जन्म 10 नवंबर 1971 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने 2000 में आईआईटी से बीटेक और जर्मनी से पीएचडी किया था। इसके बाद आईआईटी कानपुर में असिटेंट प्रफेसर के पद पर ज्वाइनिंग की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।