CAT Score vs Percentile 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता ने आज आईआईएम कैट (IIM CAT 2024) की रिस्पांस शीट जारी कर दी है। इस एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिस्पांस शीट देख सकते हैं। आईआईएम कैट के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in है। बता दें, परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित हुई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक हुई थी। परीक्षा 170 शहरों में आयोजित हुई थी।
आपत्ति जताने के लिए खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो
आंसर-की जारी होने के बाद उस पर आपत्ति जताने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो खुल जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी हर आपत्ति के लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। कुछ दिनों तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली रहेगी।
रिस्पांस शीट ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। फिर अपने लॉग इन क्रेडेंशियल डालें। इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर रिस्पांस शीट आ जाएगी। अपने रिस्पांस शीट को वेरीफाई कर पेज को सेव कर लें। इस पेज को डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
कैट का रिजल्ट जनवरी में होगा जारी
उम्मीदवारों के कैट 2024 स्कोर कार्ड कैट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए व्यक्तिगत रूप से भी जानकारी दी जा सकती है। कैट के नतीजे जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। कैट 2024 स्कोर 31 दिसंबर 2025 तक वैध है। उसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इससे जड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।