'ऑपरेशन सिंदूर' के प्रमाण चाहिए तो पाकिस्तान...', खड़गे और कांग्रेस पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रमाण चाहिए तो पाकिस्तान…’, खड़गे और कांग्रेस पर जमकर बरसे गिरिराज सिंह

कांग्रेस पर सेना के शौर्य पर सवाल उठाने का आरोप

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर हमला करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर सवाल उठाना सेना के पराक्रम को कमतर आंकने जैसा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सबूत चाहिए तो पाकिस्तान जाकर मांगें।

Union Minister Giriraj Singh: बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लिया है. उन्होंने खड़गे के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ऐसे सवाल उठा रही है जिनसे देश की सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े होते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पूरी दुनिया के सामने है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी सराहना की गई है. उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने हर बार सेना के शौर्य पर सवाल उठाए हैं और आज फिर से वही पुरानी भाषा दोहरा रही है.

‘सबूत चाहिए तो पाकिस्तान जाएं’

केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रमाण चाहिए तो उन्हें पाकिस्तान जाकर सबूत मांगने चाहिए. उन्होंने खड़गे पर आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और यह बात शर्मनाक है.

महबूबा मुफ्ती पर भी हमला

गिरिराज सिंह ने महबूबा मुफ्ती पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महबूबा हमेशा से आतंकियों की समर्थक रही हैं. कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है मानो उनके डीएनए में ही आतंकवाद शामिल हो.

खड़गे को राफेल की नहीं, कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए जो डूब रही है : आचार्य प्रमोद कृष्णम

कश्मीर को आतंक की ज़मीन किसने बनाया?

एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा हैं और रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर को आतंकवाद का अड्डा बनाने वाले वही लोग हैं जो आज सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना था कि इन्हीं लोगों ने आतंकियों को पनाह और संरक्षण दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।