उद्धव गुट की शिवसेना के मंत्री संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर सवाल उठाया है। संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तंज कसते हुए लिखा कि हिंदूवादी नेता शिंदे, जो सवाल उद्धव ठाकरे से पूछ रहे हैं, वही सवाल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछने की हिम्मत रखते हैं या नहीं? दरअसल एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से पूछा था कि वे महाकुंभ में स्नान करने क्यों नहीं गए। इस पर संजय राउत ने पलटवार किया है।
क्या बोले एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा था कि कुछ लोग खुद को हिंदूवादी नेता कहते हैं, लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए। ऐसे लोगों की कथनी और करनी में फर्क है। देश-दुनिया से 65 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कुंभ स्नान किया, लेकिन कुछ हिंदू नेता वहां नहीं गए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी पर इसी मुद्दे पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे अब वीर सावरकर के विरोधियों के साथ हैं।
संजय राउत ने किया पलटवार
राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर शिंदे को हिंदुत्व की इतनी चिंता है, तो उन्हें यह सवाल बीजेपी और आरएसएस के नेताओं से भी पूछना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या बीजेपी के बॉस हिंदू नहीं हैं? क्या एकनाथ शिंदे में मोहन भागवत से यही सवाल पूछने की हिम्मत है।
एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है.
खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यो नहीं गये..ये शिंदेका सवाल है.
very good.
शिंदेने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करनेकी हिम्मत दिखानी चाहीये!
क्या bjp की बॉस हिंदू नहीं है?@mieknathshinde
@Dev_Fadnavis pic.twitter.com/TXgeWcaMej— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 2, 2025
Haryana Housing Board होगा खत्म, नायब सरकार ने गठित की कमेटी