मोदी सरकार के विरोध में एससी/एसटी के एमएलए एवं एमपी उनका विरोध करेंगे तो उनका सुरक्षित सीट समाप्त हो जायेगा:प्रकाश अम्बेडकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोदी सरकार के विरोध में एससी/एसटी के एमएलए एवं एमपी उनका विरोध करेंगे तो उनका सुरक्षित सीट समाप्त हो जायेगा:प्रकाश अम्बेडकर

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जिला पार्षद राजा चौधरी, संजयवाल्मीकी, रंधीर कुमार, मनीष कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित

पटना : आरक्षण में छेड़छाड़ को लेकर संविधान बचाओ देश बचाओ के तहत पूर्व सांसद प्रकाश यशवंत राय अम्बेडकर ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जबसे केन्द्र में एनडीए की सरकार बनी है तब से आरक्षण में छेड़छाड़ हो रही है। मुझे शक है कि आने वाले दिनों मे आरक्षण को खत्म न कर दे। विगत चार वर्षों से दलित-आदिवासी, पिछड़े-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटना एवं मनुवादी शक्तियों का नंगा नाच चरम पर है। संविधान में दिये आरक्षण एवं अन्य अधिकारों को जबरन छिना जा रहा है।

हाल में अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को दंतविहिन कर दलित- आदिवासियों पर अत्याचार करने की खुली छूट दी है। उन्होंने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम से न होकर राष्ट्रीय न्यायिक सेवा आयोग गठित किया जाये। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को पुन: बहाल किया जाये। गरीब भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाये।

पंचायत में रोजगार सेवकों को स्थायी नियुक्त कर ग्रामीण विकास विभाग में समायोजन किया जाये। किसानों का कर्ज माफ किया जाये। भीम आर्मी के नेता चन्द्रशेखर रावण को रिहा किया जाये। एक प्रश्न के उतर में उन्होंने कहा कि अगर भाजपा में जो सांसद एमएलए एसटी-एससी से आते हैं तो उन्हें डर है कि मोदी सरकार के विरोध में कुछ बोलंंगे तो वे एससी/एसटी से अलग कर दिया जायेगा इसलिए कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि जहां भी दलित समुदाय है जो भी कुर्सी पर बैठे हों उन्हें सामने वाले दलितों के लिए काम करना चाहिए।

इससे द लितों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा। शराबबंदी कानून से ताड़ी व्यवसाय को मुक्त किया जाये। अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं को क्रेडिट कार्ड न देकर पूर्व की तरह छात्रवृति योजना दिया जाये। निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू हो। संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, जिला पार्षद राजा चौधरी, संजयवाल्मीकी, रंधीर कुमार, मनीष कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।