चिदंबरम का सवाल - टीके के अभाव में लोग टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या हर्षवर्धन इस्तीफा देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिदंबरम का सवाल – टीके के अभाव में लोग टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या हर्षवर्धन इस्तीफा देंगे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि अगर एक मई को लोग टीके के अभाव में टीकाकरण केंद्रों से वापस लौटे तो क्या वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
देश में एक मई से 18 और 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा।चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के लिए एक मई को एक इम्तहान होगा। उनका और उनकी सरकार का दावा कि राज्यों के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है। उनका यह दावा हवा में उड़ जाएगा।’’
1619717354 20
1619717367 21
पूर्व गृह मंत्री ने दावा किया, ‘‘कोई भी राज्य 18-44 वर्ष की आबादी के लिए टीकाकरण शुरू करने के लिए तैयार नहीं लग रहा है। यहां तक ​​कि ‘को-विन’ ऐप भी सहयोग नहीं कर रहा है!’’उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि टीके के अभाव के आधार पर लोगों को 1 मई के बाद टीकाकरण केंद्रों से वापस कर दिया जाता है, तो क्या स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा देंगे?’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।