यदि लोग डॉल्फिन को तंग नहीं करेंगे तो गंगा की निर्मलता कायम रहेगी:मुख्यमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यदि लोग डॉल्फिन को तंग नहीं करेंगे तो गंगा की निर्मलता कायम रहेगी:मुख्यमंत्री

NULL

पटना  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा हरित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा डॉल्फिन संरक्षण से जुड़े 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। समभूमि प्रादेशिक केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले केंद्र के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।

मुख्यमंत्री ने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र के जंतु संग्रहालय का बारीकियों से मुआयना किया। हरित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा डॉल्फिन संरक्षण के प्रशिक्षण उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को हरित पौधा, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों ने ‘डॉल्फिन राजा नामक पुस्तिका का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने भारतीय प्राणी सर्वेक्षण गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र के पदाधिकारियों को जंतु संग्रहालय को और भी बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता कायम रखने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी का गठन किया गया।

उन्होंने कहा कि हमने गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी की आयोजित बैठक में डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित करने का सुझाव दिया और उस समय के तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री रहे जयराम रमेश की पहल पर डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि आज तक पटना यूनिवर्सिटी में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर नहीं खोला गया, जबकि इसके लिए पैसे का भी प्रबंध किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर दो माह के अंदर विश्वविद्यालय प्रबंधन डॉल्फिन रिसर्च सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध कराकर इसका शिलान्यास नहीं कराएगा तो विवश होकर भागलपुर शिफ्ट करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के सिल्टेशन की समस्या सिर्फ सिल्ट हटाकर नहीं हो सकती बल्कि इसके लिए आवश्यक है नदी में पानी का 50 प्रतिशत तक प्रवाह बढ़ाने के साथ ही फरक्का बांध पर पुनर्विचार करना होगा। उन्होंने कहा कि 4,000 क्युसेक पानी का प्रवाह अपस्ट्रीम में होता है, जबकि बिहार से सिर्फ 1500-1600 क्युसेक ही पानी निकलता है।

अन्य नदियों के गंगा में मिलने से यहां पानी का प्रवाह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को सिल्ट से निजात दिलाने के लिए नेशनल सिल्ट मैनेजमेंट को नेशनल सिल्ट पॉलिसी बनानी होगी। उन्होंने कहा कि गंगा किनारे आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जैविक कॉरिडोर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाघों की संख्या से जंगल की स्थिति का पता चलता है, ठीक उसी प्रकार अगर गंगा नदी की स्थिति जाननी हो तो डॉल्फिन के बारे में जानना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने बिहार की बागडोर संभाली थी, तब हरित आवरण का सर्वे कराया था, तब यहां 9 प्रतिशत से भी कम हरित आवरण था। उसके बाद वर्ष 2017 तक 17 प्रतिशत हरित आवरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि फिर सर्वे कराया जा रहा है और वन एवं पर्यावरण विभाग का आकलन है कि अब प्रदेश में हरित आवरण 15 प्रतिशत के आसपास हो गया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में आबादी के घनत्व को देखते हुए अब यहां 17 प्रतिशत तक हरित आवरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाली मिशन के जरिये 24 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक करीब 20 करोड़ वृक्ष लगाये जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी अक्सर कहा करते थे कि पृथ्वी जरूरतों को पूरा कर सकती है, लालच को नहीं इसलिए कुदरत से किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सामाजिक जागरूकता लाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञ लोगों से अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सिर्फ डॉल्फिन और गंगा की निर्मलता, अविरलता के बारे में न सोचकर पूरी पृथ्वी और पर्यावरण को ध्यान में रखकर सोंचने और काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पटना सिटी के सुल्तानगंज के पास गंगा नदी पर पुल बन रहा है, जहां से लोग डॉल्फिन को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में डॉल्फिन की संख्या सबसे अधिक है और यदि लोग डॉल्फिन को तंग नहीं करेंगे तो गंगा की निर्मलता कायम रहेगी।

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति सह डॉल्फिन मैन ऑफ इण्डिया आर. के. सिन्हा, बिहार राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार घोष ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के निदेशक डा. कैलाश चंद्रा, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, कोलकाता के संयुक्त निदेशक डा. के. राज मोहना, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण गंगा समभूमि प्रादेशिक केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डा. गोपाल शर्मा, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग, वरीय पदाधिकारीगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।