'पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो...', बहरीन में ओवैसी ने PAK की ईंट से बजा दी ईंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो…’, बहरीन में ओवैसी ने PAK की ईंट से बजा दी ईंट

ओवैसी ने बहरीन में पाक आतंकवाद की पोल खोली

बहरीन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान बहरीन के फंड का दुरुपयोग कर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने बहरीन से अपील की कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल करने में भारत की मदद करें।

Asaduddin Owaisi on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने दुनिया के सामने पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने का अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) बहरीन पहुंचा. इस डेलिगेशन ने दुनिया के मंच पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखने का काम किया और पाकिस्तान की पोल खोलने का काम किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों ने भारत में निर्दोषों की हत्या को जायज ठहराने के लिए इस्लाम और कुरान की आयतों को गलत तरीके से पेश किया है. ओवैसी ने साफ कहा कि इस्लाम किसी भी प्रकार के आतंकवाद का समर्थन नहीं करता, और एक निर्दोष की हत्या पूरी मानवता की हत्या के बराबर मानी जाती है.

‘PAK कर रहा बहरीन के पैसों का दुरुपयोग’

ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बहरीन जैसे देशों से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर रहा है. उन्होंने बहरीन सरकार से अपील की कि पाकिस्तान को एक बार फिर FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की ग्रे लिस्ट में शामिल करने में भारत की मदद करे.

‘आतंकवाद के पीछे सिर्फ पाकिस्तान’

ओवैसी ने यह भी कहा कि भारत में आतंकवाद की जड़ सिर्फ पाकिस्तान है. जब तक पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन देता रहेगा, तब तक शांति की उम्मीद करना मुश्किल है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार ने हर नागरिक की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए हैं और यदि पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस किया, तो उसे कड़ा जवाब मिलेगा.

खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता, All Party Delegation का करारा जवाब

33 देशों में भारत का मिशन

भारत का यह अभियान केवल बहरीन तक सीमित नहीं है. भारतीय सांसदों का यह डेलिगेशन 33 देशों में जाकर पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद की सच्चाई दुनिया को बता रहा है. बहरीन में पहुंचे डेलिगेशन में बैजयंत पांडा के अलावा सांसद निशिकांत दुबे, फांगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा (बीजेपी), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।