यदि NDA को नीतीश के चेहरे का लाभ लेना है तो JDU को देनी होगी 25 सीटें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यदि NDA को नीतीश के चेहरे का लाभ लेना है तो JDU को देनी होगी 25 सीटें

उपचुनावों के नतीजे आने के बाद बिहार में एनडीए के जेडीयू समेत सभी सहयोगी दलों के बीच सीटों

उपचुनावों के नतीजे आने के बाद बिहार में एनडीए के जेडीयू समेत सभी सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोहराम मचा हुआ है। इस बीच जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने एनडीए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एनडीए की स्थिति इस वक्त अच्छी नहीं है औ जेडीयू को रोज नए तरीकों से परेशान किया जा रहा है। त्यागी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर बात करते हुए ऐसा कहा।

खबरों के अनुसार , त्यागी ने इसे अच्छा कदम बताया, लेकिन यह भी कहा कि इस कदम को उठाने में थोड़ी देरी कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘कदम अच्छा है, लेकिन थोड़ा देर से उठाया गया। एनडीए से टीडीपी अलग हो गई है और शिवसेना-अकाली दल के साथ भी सबकुछ सही नहीं चल रहा है। पीडीपी के साथ भी गठबंधन न के बराबर ही है। एनडीए की स्थिति खराब है और उपचुनाव ने इसे हिला कर रख दिया है।’

वही ,दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में तालमेल की कमी है। पहले ही सीटों का बंटवारा हो, ताकि सभी घटक दल अपनी मुकम्मल तैयारी कर लें।

बता दे कि लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेगा। बिहार के नेता नीतीश हैं और देश के नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं। बुधवार को लोजपा के दावत-ए-इफ्तार के बाद पासवान ने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार को “राम” और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को “लक्ष्मण” की जोड़ी बताया।

आपको बता दें कि 2013 में नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो गए थे फिर जुलाई 2017 में बिहार में एनडीए की सरकार बनी। वर्षो बाद हो रही एनडीए की इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है। खासकर उपचुनाव में एनडीए के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस आयोजन का महत्व बढ़ गया है।

बैठक से पहले जेडीयू ने नीतीश कुमार को एनडीए के चेहरा घोषित कर दिया। हालांकि इसको लेकर बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों ने भी माना कि बिहार का चेहरा नीतीश कुमार है और देश का चेहरा नरेंद्र मोदी हैं।

वही , आपको बता दें कि बिहार में भी बीजेपी का अपने सहयोगी दल जेडीयू के साथ कुछ सही नहीं चल रहा है। जहां जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को गठबंधन का बड़ा भाई बता रहे हैं। जबकि बिहार में जेडीयू के पास केवल 2 सांसद हैं और बीजेपी के पास 22 सांसद, इसके बाद भी बिहार के नेता 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के लिए 25 सीटों की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के सामने आने वाले दिनों में और चुनौतियां पेश हो सकती हैं।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक भी पत्रकारों के सामने 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के 25 और बीजेपी को 15 सीटें देने का फॉर्मूला बता चुके हैं। इसे पूरे मसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी कह चुके हैं कि पीएम देश के और नीतीश कुमार बिहार के नेता हैं

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।