प्रह्लाद जोशी बोले- यदि चिदंबरम बेकसूर हैं तो कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रह्लाद जोशी बोले- यदि चिदंबरम बेकसूर हैं तो कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए चिंता

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यदि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कुछ गलत

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यदि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कुछ गलत नहीं किया है तो कांग्रेस को उनकी गिरफ्तारी के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। जोशी ने कहा, “यह विषय अदालत के समक्ष विचाराधीन है। कांग्रेस भयभीत क्यों है? यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो चिंता की कोई बात नहीं है। कानून अपना काम करेगा।” 
1558534144 chidambaram4
उल्लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी में कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने बुधवार रात चिदंबरम को दिल्ली में उनके आवास से गिरफ्तार किया था। उन्हें बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें चार दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। बता दें कि प्रह्लाद जोशी कोयला मंत्री भी हैं। 
उन्होंने राज्य में अवैध कोयला खनन पर चिंता जताई क्योंकि इससे राज्य और केंद्र सरकार, दोनों को राजस्व का नुकसान हो रहा। उन्होंने कहा, ‘‘अवैध कोयला खनन को लेकर कुछ मुद्दे हैं और उनका समाधान किये जाने की जरूरत है। हम इस मामले में गौर करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।